लीजेंड क्रिकेट लीग मैच 5 इंडिया महाराजा और वर्ल्ड जाइंट्स के बीच खेला गया, जिसमें इंडिया महाराजा 3 विकेट से हार गए। इंडिया महाराजा टीम ने अब तक इस टूर्नामेंट में चार मैच खेले हैं और उनमें से टीम ने तीन मैचों में हार और एशिया लायंस के खिलाफ एक मैच में 10 विकेट से जीत दर्ज की है।

सुरेश रैना ने बेहतरीन पारी खेली

मैच में विश्व के दिग्गजों ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी, जबकि इंडिया महाराजा की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी और निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 136 रन बनाए। इंडिया महाराज के लिए रैना ने सबसे ज्यादा 49 रन बनाए, सुरेश रैना ने अपनी पारी में दो चौके और तीन छक्के लगाए।

टीम के लिए मनविंदर बिस्ला ने 34 गेंदों में 36 रन बनाए, जबकि इरफान पठान ने 20 रन, रॉबिन उथप्पा ने 5 रन बनाए।गेंदबाजी की बात करें तो ब्रेट ली ने दुनिया के दिग्गजों की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट लेने का काम किया। जबकि क्रिस्टोफर मोफू और टीनो बेस्ट को दो-दो विकेट मिले।

क्रिस गेल ने सुरेश रैना की पारी पर पानी फेर दिया

लक्ष्य का पीछा करते हुए वर्ल्ड जायंट्स की टीम ने इस लक्ष्य को 18.4 ओवर में 7 विकेट खोकर हासिल कर लिया. टीम के लिए क्रिस गेल ने सर्वाधिक 57 रन की पारी खेली, जिसमें 9 चौके और 1 छक्का लगाया। जबकि वॉटसन ने 26 रन और समित पटेल ने 12 रन बनाए।

गेंदबाजी की बात करें तो यूसुफ पठान ने दो विकेट लिए जबकि टीम के अन्य चार गेंदबाजों हरभजन, अशोक, प्रवीण तांबे और सुरेश रैना को एक-एक विकेट मिला.

एमपीजी कॉलेज में नए प्राचार्य की नियुक्ति का छात्रसंघ व एबीवीपी के प्रतिनिधियों ने स्वागत किया