लक्सर : इस्माइलपुर गांव में एक विशालकाय मगरमच्छ के आने से ग्रामीणों में दहशत फैल गई। जिसके बाद ग्रामीणों ने मगरमच्छ को वन विभाग तक पहुंचने से पहले रेस्क्यू कर लिया और मगरमच्छ को वन विभाग की टीम को सौंप दिया.
वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और मगरमच्छ को गंगा क्षेत्र छोड़ा। जिसके बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली. आपको बता दें कि लक्सर के इस्माइलपुर गांव की आबादी से सटी नाले में एक विशाल मगरमच्छ को देखने के बाद ग्रामीणों में डर का माहौल बन गया .
जल्द ही मगरमच्छ की खबर गांव में आग की तरह फैल गई। जिसके बाद घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गयी. जहां ग्रामीणों ने मगरमच्छ को रात भर रस्सी से बांध कर रखा और इसकी सूचना वन विभाग को दी.

सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और मगरमच्छ को अपने साथ ले गई और टीम ने मगरमच्छ को गंगा क्षेत्र छोड़ा। गौरतलब है कि लक्सर व खानपुर में आए बाढ़ के पानी से जंगली जीव जंतु पानी कम होते ही अब रिहायशी इलाकों का रुख कर रहे हैं.
जिससे आसपास के लोग दहशत में हैं. हालांकि, वन विभाग की कई टीमें इलाके में बचाव अभियान चला रही हैं और जंगली जानवरों को रिहायशी इलाकों से दूर रख रही हैं.
Recent Comments