हरिद्वार : विवादित बयान देकर चर्चा में आए मशहूर शायर मुनव्वर राणा ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है। जिस विवादित बयान पर पलटवार करते हुए अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि ने उन्हें नसीहत दी है। हरिद्वार में मिडिया संग बातचीत के दौरान महंत नरेंद्र गिरि ने कहा है कि ऐसा लग रहा है की मुनव्वर राणा कट्टरपंथियों के हाथों में खेल रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि उत्तर प्रदेश में जब जब दूसरी सरकारें रही हैं दंगा हुआ है। यही नहीं उन्होंनें आगे कहा कि यूपी में मुसलमान पूरी तरह से सुरक्षित भी है। लेकिन भारतीय जनता पार्टी के 2022 में विधानसभा चुनाव जीतने और यूपी सीएम योगी के दोबारा मुख्यमंत्री बनने पर मुनव्वर राणा का यूपी को छोड़कर बंगाल में बसने का बयान बेहद हास्यास्पद है।

कहा मुनव्वर की मानसिक स्थिति ठीक नहीं
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि ने कहा कि मुनव्वर राणा के बयान से ऐसे लगता है कि उनकी मानसिक स्थिति भी ठीक नहीं है। साथ ही उन्होंने आगे कहा कि कोई भी कहीं जाने के लिए पूरी तरह से स्वतंत्र है। महंत नरेंद्र गिरि ने इस सम्बन्ध में मुनव्वर राणा को नसीहत देते हुए कहा कि जहां तक यूपी में अगली सरकार बनने का सवाल है तो अगली सरकार भी सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की ही बनेगी। और सीएम योगी ही प्रदेश के अगले मुख्यमंत्री भी होंगे। इसके साथ ही महंत नरेंद्र गिरि ने कहा है कि मुनव्वर राणा अगर पश्चिम बंगाल जाना चाहते हैं तो वे तैयारी कर लें और अपना मकान और जमीन बेचकर कभी भी जा सकते हैं।