देहरादून, पहाड़ न्यूज टीम

महाराष्ट्र में राजनीतिक संकट के बीच राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जानकारी के मुताबिक राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को एचएन रिलायंस अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया गया कि महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। देर रात उनकी कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई थी ।

आपको बता दें कि महाराष्ट्र सरकार राज्य में राजनीतिक संकट से गुजर रही है। महाविकास अघाड़ी की तीन दलीय गठबंधन सरकार में शिवसेना के विधायक बागी हो गए हैं. बागी विधायकों की अगुवाई एकनाथ शिंदे कर रहे हैं. शिंदे का दावा है कि उनके पास 40 विधायकों का समर्थन है। एकनाथ शिंदे समेत सभी बागी विधायकों की मांग है कि बीजेपी के साथ मिलकर शिवसेना की सरकार बने.

सूरत से गुवाहाटी पहुंचने पर एकनाथ शिंदे ने संवाददाताओं से कहा कि उन्होंने शिवसेना नहीं छोड़ी है, बल्कि बालासाहेब ठाकरे के बताए हिंदुत्व के रास्ते पर चल रहे हैं.

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे भी कोरोना संक्रमित

महाराष्ट्र में जारी सियासी संकट के बीच कोरोना ने धमाका कर दिया है. पहले राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी कोरोना पॉजिटिव हुए। अब मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के कोरोना संक्रमित होने की खबर सामने आ रही है. यह जानकारी नाना पटोले ने दी है.