सकलाना:

विगत दिवस देर साएं जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने सकलाना पट्टी के पुजार गांव पहुंचकर क्षेत्र में पर्यटन की संभावनाओं एवं फल-सब्जी इत्यादि के उत्पादन का जायजा लिया। गौरतलब को की सकलाना पट्टी का यह गावँ वृक्ष मानव विश्वेश्वर दत्त सकलानी का पैतृक गावँ भी है। इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि सकलाना क्षेत्र की ऊंची ऊंची चोटिया, प्राकृतिक सुंदरता, रमणीक स्थल व संस्कृति पर्यटकों को आकर्षित करती है। इसी दृष्टिगत क्षेत्र में पर्यटन की अपार संभावनाएं है। जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने वृक्ष मानव विश्वेश्वर दत्त सकलानी के परिजनों से मिले वही उन्होंने वृक्ष मानव को देश व विदेश मैं मिले सम्मान से संबंधित दस्तावेजों, प्रमाण पत्रों, मोमेंटो को भी देखा।