मंसूरी, पहाड़ न्यूज़ टीम

पहाड़ों की रानी मंसूरी सें लगभग 15 किलोमीटर की दूरी पर पहाड़ी की चोटी में घिया माई संक्रांति के उपलब्ध में भद्रराज देवता मंदिर में भव्य मेले का आयोजन किया जायेगा। जिसमे उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी शामिल होंगे । जिसे लेकर तमाम तरह की तैयारियां की जा रही हैं। 13 मई हो शाम को 7:00 बजे भजन कीर्तन वह जागरण का आयोजन किया जाएगा। साथ ही 14 मई को प्रातः 7:00 से 9:00 तक पालकी के दर्शन होंगे।

इन्हीं तैयारियों का जायजा लेने के लिए कैबिनेट मंत्री जोशी भद्रराज देवता मंदिर में पहुंचे। अधिकारियों को समय से मेले की तैयारियां पूरी करने के लिए भी निर्देश दिए।

घिया माई संक्रांति के उपलब्ध में भद्रराज देवता मंदिर में भव्य मेले को लेकर तैयारियां शुरु हो रही है। 14 मई को होने वाले घिया माई संक्रांति के उपलब्ध में भद्रराज देवता मंदिर में भव्य मेले को लेकर बुधवार को ऊर्जा निगम ने क्षतिग्रस्त बिजली की लाइनों की मरम्मत की गई । साथ ही सब मीटर लगाए गए। जिससे मेले के दौरान विद्युत व्यवस्था दुरुस्त हो सके। विद्युत विभाग ने बताया कि विभाग की ओर से लाइनों की मरम्मत कर ली गई है। इसके अलावा पार्किंग की व्यवस्था भी कर ली गई है। आने वाले प्रत्येक श्रद्धालु को सभी सुविधाएं देने का प्रयास किया जा रहा है। सीएम पुष्कर सिंह धामी के घिया माई संक्रांति के उपलब्ध में भद्रराज देवता मंदिर में भव्य मेले में आना तय हुआ है।

आप सभी सम्मानित मसूरी के पूर्व एव वर्तमान जनप्रतिनिधियो , सामाजिक , राजनैतिक कार्यकर्ता , कर्मचारी, अधिकारी, भक्तजन एव समिति के पदाधिकारियों को सूचित किया जाता है। की दिनांक 14 मई 2022 को भद्रराज मंदिर परिसर में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी का आना तय हुआ है। जिसमे सभी लोगो का आना अति आवश्यक है