देहरादून । कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने शुक्रवार को देहरादून पथरीबाग स्थित श्री गुरु राम राय पीजी कॉलेज के छात्र संघ समारोह में बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मंत्री जोशी ने दीप प्रज्वलित कर किया।
पदाधिकारियों द्वारा मंत्री गणेश जोशी का जोरदार स्वागत किया और स्मृति चिन्ह भेंट कर उनको सम्मानित किया। समारोह में महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रंगारंग प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में।महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल भी उपस्थित रहे।

इस अवसर पर मंत्री गणेश जोशी ने महाविद्यालय के छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए छात्रसंघ पदाधिकारियों महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों को समारोह की बधाई दी ओर उन्हें सफलता के मंत्र भी दिए। मंत्री ने कहा एबीवीपी का गौरवशाली इतिहास रहा है। उन्होंने खुद विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता के रूप में काम किया था। मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि भारत देश विश्व का सबसे युवा देश है और यहां के युवा विदेशों में भी बड़ी-बड़ी कंपनियों में कार्यरत हैं और भारत का युवा हर क्षेत्र में भारत का नाम रोशन कर रहा है। उन्होंने कहा आज विदेशों में भी भारतीय इंजीनियरों, डॉक्टरों की बहुत अधिक मांग है।

उन्होंने कहा आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल मार्गदर्शन और उत्तराखण्ड में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य किए जा रहे है। मंत्री ने कहा युवा मजबूत होगा तो देश मजबूत होगा। मंत्री ने मुख्यमंत्री धामी द्वारा नकल विरोधी कानून, धर्मातंरण कानून सहित ऐसे कई अन्य कड़े फैसले लेने पर प्रदेश की जनता की ओर से उनका धन्यवाद किया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय पदाधिकारियों द्वारा मंत्री गणेश जोशी को कॉलेज की विभिन्न समस्याओं से सम्बंधित मांग पत्र भी सौंपा। जिसपर मंत्री गणेश जोशी ने सकारात्मक आश्वासन देते हुए प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र समस्या के समाधान का भरोसा दिलाया।

इस अवसर महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल, प्रधानाचार्य मेजर प्रदीप सिंह, छात्रसंघ अध्यक्ष पार्थ जुयाल,छात्रसंघ महासचिव नितिन चौहान, नीरज पंत, सतीश चंद्र ,सोनू सरदार ,आशीष सिंह, बलवीर कुंवर, फातिमा,मजीत सिंह,राहुल जुयाल उपस्थित रहे।

कैबिनेट मंत्री जोशी को सिरफिरे ने पकड़ने का प्रयास किया , लोगों ने की पिटाई