डाकपत्थर, विकासनगर :

आज देहरादून में डाकपत्थर स्थित लघु सिंचाई उपखंड कार्यालय भवन के लोकार्पण के साथ-साथ विकासनगर विकासखंड में क्षतिग्रस्त नहरों व गूलों के पुनर्निर्माण एवं कच्ची गूलों को पक्का करने सहित अनेक सिंचाई योजनाओं का शिलान्यास किया।

सतपाल महाराज ने कहा है की मुझे इस बात की हार्दिक प्रसन्नता है कि पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय, अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती पर इन योजनाओं का शिलान्यास हुआ।

विकासनगर स्थित डाकपत्थर में 50.91 लाख रुपए की लागत से लघु सिंचाई उपखंड कार्यालय भवन बनाया जाएगा। इसके अलावा, 466.87 लाख रुपए की योजनाओं का शिलान्यास किया, जिनमें विकासखंड विकासनगर के कटापत्थर, पृथ्वीपुर, जामनखाता, लाखनवाला, तेलपुरा, टी-कट एवं लांघा पसौली नहरों के कुलावें का शिलान्यास किया। तेलपुरा नहर के आधुनिकीकरण व नवीनीकरण की योजना का भी शिलान्यास किया। इस पर 156.55 लाख रुपए की लागत आएगी। देहरादून जनपद के सहसपुर विकासखंड में 227.28 लाख रुपए की लागत से हरियावाला नहर के पुनरुद्धार की योजना, विकासनगर में ही 254.62 लाख रुपए की लागत से तेलपुरा नहर सेवा मार्ग के आधुनिकीकरण व नवीनीकरण की योजना, विभिन्न आबादी क्षेत्रों उदियाबाग, करौंदी नाला व ग्राम जमनीपुर थप्पड़ की जल निकासी व बाढ़ सुरक्षा कार्य की 472.27 लाख रुपए की योजनाओं का भी शिलान्यास किया।

Fastag India

अधिकारियों को निर्देशत किया कि लघु सिंचाई विभाग के प्रदेश में जितने भी उपखंड परिसर हैं, उनमें एक्सफोनिक या हाईड्रोफोनिक कृषि तकनीकी मॉडल प्रदर्शित होने की व्यवस्था होनी चाहिए। इससे किसान भाई लाभांवित होंगे। इन तकनीकों से खेतों में पानी की बर्बादी रोकी जा सकती है। वर्तमान समय में पानी के संरक्षण की बहुत आवश्यकता है। इसके अलावा प्रदेश में बनने वाले डैम में विदेशी तकनीक रबर डैम के उपयोग की भी सलाह दी।
लोकार्पण कार्यक्रम से पूर्व सहसपुर स्थित विकासखंड कार्यालय स्थित सभागार में ‘‘किसानों से प्रधानमंत्री का अटल संवाद’’ नामक कार्यक्रम में भी प्रतिभाग किया। मैंने पार्टी कार्यकर्ताओं व किसान भाइयों से कहा कि हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने 9 करोड़ किसान परिवारों के बैंक खाते में 18 हज़ार करोड़ रुपए की नई किश्त का हस्तांतरण करके किसानों के सच्चे हमदर्द होने का प्रमाण दिया है। मुझे पूरा भरोसा है कि श्री मोदी जी के कुशल नेतृत्व में ही देश के किसानों को उनका अधिकार एवं सम्मान मिलेगा। माननीय मोदी जी ने जो संदेश दिया है, वह निश्चित रूप से अटल जयंती पर उनका किसानों के प्रति संकल्प कहा जाएगा।