पहाड़ी राज्य उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है । वैसे वैसे कांग्रेस पार्टी पूरे चुनावी मोड़ में आ गयीं है। कांग्रेस पार्टी में एक के बाद एक नए चेहरे जुड़ने की कवायत जारी है । वहीँ कांग्रेस पार्टी में हुए पदाधिकारियों के फेरबदल के बाद और भी उत्साह देखने को मिल रहा है। चुनाव से पूर्व ही अन्य राजनीतिक पार्टियों ने अभी से सियासी बिसात बिछानी शुरू कर दी है। इसी की एक बानगी पौड़ी गढ़वाल में देखने को मिली। जहाँ कांग्रेस के नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल दौरे पर पहुंचे और उन्हें लोगों द्वारा भारी समर्थन देखने को मिला।

दरअसल इन दिनों विधानसभा क्षेत्र में भ्रमण पर हैं वहीँ विधानसभा भ्रमण के दौरान गणेश गोदियाल का विकासखंड पाबौ में स्थानीय जनता व कांग्रेस के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारी द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। वहीँ इस दौरान गणेश गोदियाल ने कहा कि जिस तरह से लगातार आमजन कांग्रेस पार्टी के साथ जुड़ते जा रहे हैं यह साफ संकेत है कि आगामी 2022 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की पूर्ण बहुमत की और मजबूत सरकार बनने जा रही है साथ ही उन्होंने आगे कहा कि सभी कार्यकर्ता जी जान से 2022 विधानसभा चुनाव के लिए तैयार है उन्होंने बताया कि जिस तरह से रुझान पूरे प्रदेश से सामने आ रहे हैं यह साफ संकेत हैं कि 2022 विधानसभा चुनाव के बाद प्रदेश में मजबूत सरकार कांग्रेस की बनेगी जो जनहित में कार्य भी करेगी।