हरिद्वार : बीते दिन मीडिया संग रूबरू हुए रुड़की से भाजपा विधायक प्रदीप बत्रा ने रुड़की के लोगों को ही अनपढ़ कह डाला था। भाजपा नेता की जुबान कुछ इस कदर फिसली की जाने अनजाने वे रुड़की की जनता की भावनाओं को ढेस पंहुचा गए। जिसके बाद से भाजपा नेता कुछ इस कदर वायरल हुए हैं कि हर कोई उन्हें उनके इस बयान के चलते उन्हें आड़े हाथों ले रहा है। यह मामला उछलने के बाद बत्रा ने सफाई देते हुए ऐसी बात कहने से इनकार किया।

राजनीतिक दुर्भावना के चलते एडिट किया गया वीडियो : प्रदीप बत्रा
विधायक प्रदीप बत्रा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें रुड़की के विधायक अपने विधानसभा क्षेत्र की जनता को ही अनपढ़ कहते दिखाई और सुनाई दे रहे हैं। यह मामला उछलने के बाद बत्रा ने सफाई देते हुए ऐसी बात कहने से इनकार किया और आरोप लगाया कि राजनीतिक दुर्भावना के चलते उनके वीडियो को एडिट करके इस तरह पेश किया जा रहा है। बत्रा ने इस मामले में सफाई देते हुए रुड़की के विकास कार्यों को भी गिनाया। आपको बता दें कि जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें सड़क निर्माण से जुड़े सवालों को लेकर बत्रा नाराज़गी के साथ ये कहते नज़र आ रहे हैं कि ’रुड़की के लोग अनपढ़ हैं’. हालांकि अभी इस वीडियो की आधिकारिक सत्यता स्पष्ट नहीं हुई है, लेकिन यह सोशल ​मीडिया पर वायरल हो रहा है।

प्रदीप बत्रा ने गलाया उनकी छवि खराब करने का आरोप
वीडियो को एडिट कर पेश किए जाने का आरोप लगाते हुए बत्रा ने यह भी कहा कि कुछ असामाजिक तत्व बिना आधार की राजनीति करते हुए उनकी छवि को खराब कर रहे हैं। वायरल हो रहे इस बयान पर सफाई देते हुए बत्रा ने कहा कि ’रुड़की एक शिक्षा नगरी के रूप में मशहूर है। मैंने भी यहीं पढ़ाई की है। यही नहीं, रुड़की में पुल निर्माण की बात हो या ​हरियाली की या फिर स्वच्छता की, शहर मिसाल बनकर उभरा है. और इस विकास के लिए मुझे जनता ने ही सुझाव और साथ दिया है।