उत्तराखंड के मुखिया यानि सीएम पुष्कर सिंह धामी का सोमवार को केदारनाथ धाम का दौरा प्रस्तावित था। लेकिन पहाड़ी जिलों में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के कारण मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का केदारनाथ दौरा रद्द हो गया है। बता दें कि धामी आज केदारनाथ धाम पहुंचने वाले थे, लेकिन देर रात से हो रही बारिश के कारण सीएम का प्रोग्राम निरस्त हो गया है। अब धामी मंगलवार की सुबह केदारनाथ पहुंचकर पुनर्निर्माण कार्यो का जायजा लेंगे। इसके बाद सीएम तिलवाड़ा पहुंचेंगे। जहां विभिन्न विकासपरक योजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया जायेगा। साथ ही रात्रि विश्राम भी जीएमवीएन गेस्ट हाउस तिलवाड़ा में करेंगे।

अब मंगलवार को पहुंचेंगे केदारनाथ धाम
जानकारी के मुताबिक मौसम विभाग की पहाड़ी जिलों में बारिश का अनुमान सटीक साबित हुआ है। देर रात से रुद्रप्रयाग जिले में मूसलाधार बारिश जारी है। जिस कारण सीएम पुष्कर सिंह धामी का केदारनाथ दौरा भी रद्द हो गया है। इसके साथ ही उनका जिले के तिलवाड़ा जीएमवीएन के गेस्ट हाउस में कार्यकर्ताओं एवं अधिकारियों के साथ बैठक के अलावा रात्रि रूकने का प्रोग्राम था, जो अब कैंसिल हो गया है। अब सीएम धामी मंगलवार को जिले के दौरे पर पहुंचेंगे। वे सुबह देहरादून से केदारनाथ के लिए रवाना होंगे। जानकारी के मुताबिक सीएम केदारनाथ पहुंचकर पुनर्निर्माण कार्यो का जायजा लेंगे। साथ ही यात्रा व्यवस्थाओं का जायजा भी लेंगे। इसके बाद केदारनाथ से वे रुद्रप्रयाग के लिए रवाना होंगे और रुद्रप्रयाग गुलाबराय मैदान से वाहन के जरिये तिलवाड़ा जीएमवीएन गेस्ट हाउस पहुंचेंगे। जहाँ वे विभिन्न विकास योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे। इस बीच अधिकारियों संग उनकी एक अहम मीटिंग होने की भी जानकारी मिल रही है। वही अगले ही दिन सीएम धामी रुद्रप्रयाग से चमोली जिले के लिए रवाना होंगे। और वहां का निरीक्षण करेंगे।