छात्र-छात्राओं को ट्रैफिक,साइबर क्राइम व नशा/ ड्रग्स मुक्त उत्तराखंड के बारे में किया गया जागरूक
जनपद उत्तरकाशी में चलाये जा रहे 32वें सड़क सुरक्षा माह के अन्तर्गत चलाये जा रहे यातायात जनजागरुकता अभियानों का क्रम लगातार जारी है इसी क्रम में आज श्री दीनदयाल रावत, थानाध्यक्ष मोरी की अध्यक्षता में मोरी पुलिस द्वारा राजकीय इण्टरमीडिएट कॉलेज मोरी में यातायात जनजागरुकता कार्याक्रम आयोजित किया गया, जिसमें पुलिस द्वारा कॉलेजी छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा,जीवन रक्षा के महत्व को बताते हुये सभी को यातायात नियमों दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग, दोपहिया वाहन में तीन सवारी न बैठाने, ओवर स्पीड, नशे की हालात में वाहन न चलाने, ओवर लोडिंग, वाहन चलाते समय मोबाईल फोन का प्रयोग न करने, आदि अन्य नियमों के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारियाँ दी गई। इस दौरान पुलिस द्वारा छात्र-छात्राओं को नशा/ड्रग्स मुक्त उत्तराखण्ड़ व वर्तमान समय मे लागातार बढ़ रहे साईबर अपराध/ऑनलाईन धोखाधड़ी, महिला अपराधों के बारे में विस्तृत जानकारियां देकर जागरुक किया गया।
उक्त अवसर पर श्री राजवीर सिंह(प्रधानाचार्य रा0इ0का0 मोरी) सहित कॉलेजी अध्यापक गण व थाना मोरी के अन्य अधिकारी/कर्म0गण मौजूद रहे।