टिहरी : 25 अप्रैल 2023 को बागसैंण विकासखण्ड कीर्तिनगर में बहुउद्देश्यीय शिविर का आयोजन किया जायेगा।
टिहरी गढ़वाल मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार ने बताया कि सुबह 11 बजे से जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल की अध्यक्षता में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया जायेगा. शिविर में भारत सरकार एवं राज्य सरकारों द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आम जनता को देने के साथ-साथ उनकी समस्याओं/शिकायतों के त्वरित निराकरण की कार्रवाई भी की जायेगी।

साथ ही स्वास्थ्य शिविर आयोजित कर स्वास्थ्य परीक्षण एवं विकलांगता प्रमाण पत्र बनवाये जायेंगे. तहसील कीर्तिनगर द्वारा विभिन्न प्रमाण पत्र तैयार किए जाएंगे। लीड बैंक प्रबंधक एवं जिला विकास प्रबंधक (नाबार्ड) टिहरी गढ़वाल ग्रामीणों को बैंकिंग से जुड़ी योजनाओं एवं वित्तीय समावेशन की जानकारी देंगे.

जिले के सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे अपने-अपने विभागीय स्टॉल लगाकर बहुउद्देशीय शिविर में भाग लें।

मानहानि का मामला: राहुल की याचिका पर आज आ सकता है फैसला