मुंबई।  आईपीएल 2024 के 55वें मैच में मुंबई इंडियंस का आमना-सामना सनराइजर्स हैदराबाद के साथ होगा। एसआरएच ने इस सीजन खेले गए पहले मैच में हार्दिक की पलटन को 31 रन से हराया था। हैदराबाद ने इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन में अब तक 10 मैच खेले हैं, जिसमें से टीम को 6 में जीत नसीब हुई है। वहीं, मुंबई 11 मैचों में 8 हार के साथ लगभग प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है।

सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच रोमांचक मुकाबला वानखेड़े के मैदान पर खेला जाएगा। इस ग्राउंड पर बल्लेबाजों का फुल मौज होती है। गेंद बल्ले पर काफी अच्छे से आती है। यही वजह है कि मुंबई के होम ग्राउंड पर जमकर चौके-छक्कों की बरसात होती है। हालांकि, केकेआर के खिलाफ खेले गए आखिरी मुकाबले में तेज गेंदबाजों को पिच से अच्छी खासी मदद मिली थी। फास्ट बॉलर्स ने मिलकर 14 विकेट निकाले थे।

वानखेड़े के मैदान ने आईपीएल में अब तक कुल 114 मैचों की मेजबानी की है। इसमें से 53 में जीत पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम के हाथ लगी है, जबकि रनों का पीछा करने वाली टीम ने 61 मैचों में मैदान मारा है। यानी मुंबई के होम ग्राउंड पर चेज करना ज्यादा फायदे का सौदा रहता है।

मुंबई इंडियंस की भिड़ंत सनराइजर्स हैदराबाद से आईपीएल 2024 के 55वां मैच 6 मई यानी सोमवार को खेला जाएगा।  मैच शाम 7:30 बजे से शुरू होगा। आधे घंटे पहले टॉस होगा।