मसूरी : रक्तदान शिविर का आयोजन एचडीएफसी बैंक व रमाडा होटल के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। जिसमें 55 यूनिट कलेक्ट की गई। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक दिगपाल सिंह कोहली ने रक्तदान शिविर का उद्घाटन किया।

हिमालयन हॉस्पिटल के डॉक्टरों की देखरेख में एचडीएफसी व रमाडा होटल द्वारा होटल रमाडा के रीगल ऑडिटोरियम में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें आईटीबीपी, बैंक स्टाॅफ, होटल स्टाॅफ,फर्न ब्रेटवुड समेत शहरवासियों ने रक्तदान किया. जिसमें 40 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया।

एचडीएफसी बैंक के प्रबंधक मयंक गर्ग ने कहा कि रक्तदान शिविर आयोजित करने का मकसद जरूरतमंद मरीजों की जान बचाना है. यदि इससे एक भी व्यक्ति लाभान्वित होता है तो शिविर सफल होगा।

इस अवसर पर रमाडा होटल प्रबंधक हर्षमणि सेमवाल ने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है, यह पुण्य का कार्य है और यदि यहां एकत्रित रक्त से किसी जरूरतमंद को लाभ होता है तो शिविर का आयोजन सार्थक होगा. उन्होंने उन रक्तदाताओं का विशेष आभार व्यक्त किया जिनके कारण यह शिविर संपन्न हो सका।

इस अवसर पर वैभव सिंह, व्यापार संघ अध्यक्ष रजत अग्रवाल, पवन लखेड़ा, मनबीर रमोला, मौ. आजाद हुसैन, विजय चैहान आदि मौजूद रहे।