मसूरी : भाजपा की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस सेवा पखवाड़ा के तहत 17 से 2 अक्टूबर तक देश में विभिन्न प्रकार के जनहित कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. इसी क्रम में आज मसूरी भाजपा मंडल द्वारा नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें मसूरी पहुंचे कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने विधिवत उद्घाटन किया.

मसूरी विधायक और राज्य सरकार में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को सेवा पखवाड़ा के रूप में मना रही है, उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री, जो कभी चाय बेचते थे, आज देश के प्रधानमंत्री हैं । और दुनिया के नेताओं के सर्वे में अमेरिका के राष्ट्रपति को पछाड़कर नंबर एक पर है। उन्होंने कहा कि आज स्वस्थ रहना बहुत जरूरी है।

वहीं शिविर में आए मरीजों और भाजपा कार्यकर्ताओं के सहयोग के लिए आभार व्यक्त करते हुए उन्होंने बताया कि शिविर में 132 मरीजों को नि:शुल्क दवा का वितरण भी किया गया, साथ ही ब्लड प्रेशर व शुगर जांच की सुविधा भी उपलब्ध करायी गयी. इस मौके पर भाजपा मसूरी मंडल द्वारा डॉक्टरों को गुलदस्ता और शॉल भेंट कर सम्मानित किया गया।