मसूरी , PAHAAD NEWS TEAM
ग्राम प्रधानों व प्रतिनिधियों ने विधायक को अपर पालिगाड़ क्षेत्र को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए चार सूत्री मांग पत्र सौंपा है और जल्द से जल्द काम कराने की मांग की है.
अपर पालिगाड़ क्षेत्र के ग्राम प्रधानों ने धनोल्टी विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर गए विधायक प्रीतम सिंह पंवार को चार सूत्री सामूहिक मांग पत्र सौंपकर क्षेत्र को विकास की मुख्य धारा से जोड़ने की अपील की है. दिए गए मांगपत्र में ग्राम प्रधानों सहित क्षेत्रीय जनता व समाज सेवियों ने मोलधार से चापड़ा मोटर मार्ग, मुख्य पर्यटक स्थल बंगसील देवलसारी से ओतड़ वाया अरेडा से नागतटिब्बा मोटर मार्ग, उडा्रसु बंगसील मोटर मार्ग, बंगसील मोलधार मोटर का डामरीकरण सहित दुड़गापुल से बंगसील मोलधार मोटर पर पैचवर्क व सुधार की मांग की गई है।
वही ग्राम प्रधान जयदेव गौड़, कमलकिशोर नॉटियाल, राकेश कुमार, दीपक मेलवान, कुलदीप परमार, नवीन कुमार,व समाज सेवी राजेन्द्र कोली, बिजेन्द्र सिंह पंवार ने बताया कि अपर पालीगढ़ क्षेत्र विकास से कोषों दूर है., जबकि इस क्षेत्र में प्राकृतिक विरासत के रूप में बंगसील देवलसारी जैसा सुंदर पर्यटन स्थल भी है, उन्होंने कहा कि मोलधार ,चापड़ा के खुलने से देहरादून से उत्तरकाशी की दूरी लगभग 25 किमी कम हो जाएगी। जबकि देवलसारी से नागटिब्बा मोटर मार्ग निर्माण होने से नागटिब्बा शिखर एक टूरिस्ट हब बन जायेगा । दशजुला सहित उत्तरकाशी से पालिगाड़ आने वाले लोगों को वही उडारसु, बंगसील मोटर मार्ग शुरू होने से 15 किमी कम चलना होगा, जो जनहित के लिए नितांत आवश्यक है, ग्राम प्रधानों ने विश्वास व्यक्त किया कि सरकार निश्चित रूप से इन मुद्दों पर फोकस करेंगे और क्षेत्र के लोगों की उम्मीदों पर खरे उतरेंगे।
Recent Comments