Mussooorie Pahaadnews Team :

कोरोना को ध्यान में रखते हुए भद्राज मंदिर समिति ने इस बार भी मंदिर में लगने वाला मेला स्थगित कर दिया गया है, हालॉंकि मंदिर दर्शन के लिए खुला रहेगा। मंदिर के दर्शन किया जा सकते है परन्तु मेला समिति ने स्प्ष्ठ किया है की मंदिर परिषर में कोरोना गाइड लाइन का पालन किया जाय।


जैसा की सभी को विदित हो की पिछले साल भी कोरोना क़े कारण नहीं कराया गया था यहाँ मंदिर में विराजमान भद्राज महाराज क़े लाखो भक्तगण है और इस अगस्त महीने में होंगे वाले मेले का सभी भक्तजनो को काफी इन्तजार रहता है। मेला स्थगित होने क़े कारण लोगो में मायूशी है।

भद्राज मंदिर मसूरी में प्रत्येक वर्ष 16 अगस्त और 17 अगस्त को विशाल मेले का आयोजन होता है। दूर दूर से भक्त यहां पैदल आते हैं। भगवान भद्राज को दूध ,दही, मक्खन, और रोट का भोग लगाया जाता है। और यहाँ सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होते हैं । 2021 में भद्राज मेला , कोरोना संक्रमण की वजह से सांकेतिक होने की सम्भवना है। 2020 में भी भद्राज मेला सांकेतिक हुवा था। आने वाले कुछ समय के बाद 16 अगस्त 2021 को शुरू होने वाले मेले की सारी जानकारी और गाइडलाइंस उपलब्ध हो जाएंगी।

मेला समिति क़े अध्यक्ष राजेश नौटियाल ने बताया की इस बार भी मेला रथगित रहेगा परतुं मदिर दर्शन क़े लिए खुला रहेगा। भक्तगण मंदिर क़े दर्शन कर सकते है परन्तु ध्यान रहे की कोरोना गाइड लाइन का पालना करना होगा। उन्होंने सभी को मेले की शुभकामनाये दी है और कहा भद्राज महाराज से सभी की कुशलता की कामना की।