मसूरी : शीशमबाड़ा में कूड़ा निस्तारण की समुचित व्यवस्था नहीं होने से आने वाले दिनों में स्थिति और खराब होने की आशंका को देखते हुए मसूरी नगर पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता ने सचिव शहरी विकास को पत्र लिखा है. पत्र में उन्होंने मसूरी को कूड़ा निस्तारण के लिए शीशमबाड़ा ले जाने की अनुमति देने की मांग की है. उन्होंने कहा कि वर्तमान में शीशमबाड़ा में मसूरी से कूड़ा निस्तारण पर रोक के कारण स्थिति दिन-ब-दिन खराब होती जा रही है.

नगर अध्यक्ष अनुज गुप्ता ने सविच नगर विकास को पत्र भेजकर कहा है कि पूर्व में उत्तराखंड सरकार के शहरी विकास सचिव ने मसूरी नगर पालिका क्षेत्र के कचरे को शीशमबाड़ा कंपोस्ट प्लांट एवं सेनिटरी लैंडफिल में डंप करने की अनुमति दी थी, जिसके बाद मसूरी वेस्ट शीशम बाड़ा जा रहा था, लेकिन पूर्व में कूड़ा निस्तारण की समुचित व्यवस्था न होने के कारण मसूरी के कूड़ा निस्तारण पर रोक लगा दी गई थी। इसके बाद से ही मसूरी में लगातार कूड़े के ढेर लगे हैं, जिससे दुर्गंध आने से बीमारी का खतरा बढ़ गया है.

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बड़ी संख्या में पर्यटकों के आने की संभावना है, जिसे देखते हुए स्थिति और खराब हो सकती है. इससे मसूरी की छवि पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा और पर्यटकों के स्वास्थ्य पर भी बुरा प्रभाव पड़ेगा। उन्होंने अनुरोध किया है कि इस समस्या को देखते हुए मसूरी के कचरे को शीशम बाड़ा ले जाने की अनुमति दी जाए.