मसूरी : एक सादे समारोह में चार लड़कियों को शादी का सामान इनरव्हील क्लब मसूरी ने प्रदान किया। आपको बता दें कि गरीब लड़कियों को शादी का सामान मुहैया कराना क्लब के सबसे अहम प्रोजेक्ट्स में से एक है. इसके तहत क्लब समय-समय पर गरीब जरूरतमंद लड़कियों को शादी का सामान उपलब्ध कराता है।

कुलड़ी स्थित एक होटल के प्रांगण में आयोजित सादे कार्यक्रम में इनरव्हील क्लब ने मसूरी के निकट अलमस गांव की चार गरीब जरूरतमंद लड़कियों को शादी का सामान उपलब्ध कराया. इस मौके पर चारों लड़कियां मौजूद थीं। क्लब सदस्यों ने सामान के साथ शगुन व मिठाई का डिब्बा भी दिया।

इनरव्हील क्लब की पूर्व सर्किल अध्यक्ष नीरजा पांधी ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि क्लब का सबसे महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट गरीब लड़कियों की शादी कराना है, जिसके तहत साल भर जब भी साया होता है, उस मौके पर जब किसी जरूरतमंद को शादी में मदद चाहिए होती है। इससे पहले चिट्ठी क्लब के पास आती है और उसके बाद पूरी पड़ताल की जाती है कि कहीं लड़की वाकई जरूरतमंद तो नहीं है। इसमें क्लब के सभी सदस्य सहयोग करते हैं।

इस बार अलमास गांव की चार लड़कियों को शादी का सामान दिया गया, जिसमें प्रत्येक लड़की को पांच पांच साड़ियां, शूट, स्वेटर, शाॅल, नाइटी, बैड कवर, कंबल, हीटर, डिनर सेट, आर्टिफिशल ज्वैलरी, प्रेशर कुकर, सभी को तीन तीन पर्स, सहित 50 -50 किलो आटा, पच्चीस पच्चीस किलो चावल के साथ ही दालें, मसाले, चीनी, रिफाइंड आयल, चाय पत्ती आदि दिए गए। सामान रखने के लिए अटैची भी उपलब्ध कराई गई थी। इस मौके पर क्लब किरन त्रिपाठी, शशि मित्तल, साधना साहनी, रीता जैन, रीना माथुर, अंजलि मित्तल आदि मौजूद रहीं।

इस मौके पर पूर्व ग्राम प्रधान वीरेंद्र सिंह पुंडीर ने क्लब का विशेष आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके गांव में जब भी गरीब लड़कियों की शादी में जरूरत पड़ी तो इनरव्हील क्लब ने पूरी मदद की है. उन्होंने कहा कि इसके अलावा इनरव्हील क्लब समय-समय पर गांव की हर तरह से मदद करता रहता है।

आप सब लोग ये खबर भी पढ़े

उत्तराखंड ब्रेकिंग न्यूज़ : पहाड़ न्यूज़ की खबर का असर , एफआरओ की परीक्षा अब 26 दिसंबर 2022 से 30 दिसंबर 2022 तक होगी