देहरादून : कैबिनेट मंत्री एवं मसूरी विधायक गणेश जोशी ने आज मसूरी विधान सभा क्षेत्र के श्रीदेव सुमन नगर में मंडल कार्यसमिति के सदस्यों के साथ बैठक की। बैठक में मंडल के विकास कार्यों की चर्चा की और आगामी चुनाव की रूपरेखा तैयार की। उन्होंने बैठक में मौजूद कार्यकर्ताओं की समस्याओं का संज्ञान लिया और जल्द से जल्द उनका समाधान करने का आश्वासन दिया ।


बैठक में मौजूद भाजपाईयो को संबोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री ने कहा कि 1981 में वह भी एक सामान्य कार्यकर्ता के रूप में पार्टी से जुड़े थे l उन्होंने कहा कि दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी भारतीय जनता पार्टी ही एक ऐसी पार्टी है जहां चाय वाला प्रधानमंत्री बन सकता है, छात्र परिषद का कार्यकर्ता राज्य का मुख्यमंत्री बन सकता है, एक आम सैनिक राज्य का कैबिनेट मंत्री बन सकता है। साथ ही उन्होंने कहा कि भाजपा में भूत का कार्यकर्ता हो या देश का प्रधानमंत्री हर कोई अपने दायित्व को पूरे आत्मसमर्पण के साथ निभाता है। उन्होंने कहा कि भाजपा देश की पहली पार्टी है जिसमें महिला और किसानों के हित में फैसले लिए l चाहे केंद्रीय सरकार हो या प्रदेश की सरकार, हर फैसला जनहित और देश हित में लिया गया है ।


उन्होंने पार्टी के कार्यकर्ताओं को निर्देश देते हुए कहा कि आगामी 2022 चुनाव को ध्यान में रखते हुए भाजपा सरकार की योजनाओं और सफलताओं को जनता तक पहुंचाएं l साथ ही उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि जनता को टीकाकरण के लिए जागरूक करें ।


इस अवसर पर बैठक में मंडल अध्यक्ष पूनम नौटियाल, सुरेन्द्र नौटियाल, आरएस परिहार, निरंजन डोभाल, महिला मोर्चा अध्यक्ष अरुणा शर्मा, भूपेंद्र सिंह,अरविंद डोभाल आदि मौजूद रहे ।