मसूरी: पहाड़ों की रानी कहे जाने वाले मसूरी में मसूरी विंटर कार्निवाल, क्रिसमस और न्यू ईयर के आयोजनों को लेकर पुलिस ने कमर कस ली है. मसूरी परिवहन व्यवस्था, पार्किंग व्यवस्था के संबंध में देहरादून के पुलिस अधीक्षक यातायात देहरादून अक्षय कोंडे ने मसूरी नगर पालिका के अध्यक्ष, प्रभारी निरीक्षक मसूरी एवं निरीक्षक यातायात द्वितीय सहित मसूरी के विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक यातायात द्वारा मसूरी कोतवाल को यातायात की समस्या के समाधान के लिए निर्देशित किया गया. मसूरी में पार्किंग की समस्या को लेकर किंक्रेग पार्किंग के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर किंक्रेग पार्किंग के उपयोग की योजना बनाई गई. जिसमें बाहर से आने वाले पर्यटकों के वाहन किंकराग पार्किंग में खड़े किए जाएंगे। तथा सभी लोगों को शटल सेवा के माध्यम से पिक्चर पैलेस, लाइब्रेरी चौक, माल रोड तक छोड़ा जाएगा।

पुलिस अधीक्षक यातायात देहरादून अक्षय कोंडे ने बताया कि मसूरी पर्यटन सीजन एवं मसूरी विंटर लाइन कार्निवाल एवं नववर्ष समारोह के मद्देनजर मसूरी में यातायात एवं पार्किंग व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए ट्रैफिक सीपीयू की तैनाती सुनिश्चित की जा रही है. ताकि लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े।