मसूरी : ग्राम प्रधान कौशल्या रावत के नेतृत्व में मंगलवार को मुख्य मार्ग मसूरी से क्यारकुली गांव तक चिनार के वृक्ष लगाए गए। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में हमारे बीच में मंडल अध्यक्ष मोहन पटवाल , उपाध्यक्ष अबिलाश , सतीश डोंडियाल , नगर पालिका के सभासद अरविंद सिंह वाल , मुकेश भाई हमारे गांव की मातृशक्ति युवा साथी उपस्थित रहे। और कुछ लोगों को लगभग 250 अनार के पेड़ भी वितरित किए गए .

आने वाले समय में जब यह पेड़ बड़े होंगे तो गांव की खूबसूरती में चार चांद लगाएंगे। मंडल अध्यक्ष मोहन पटवाल ने कहा कि वातावरण और पर्यावरण का संतुलन बनाए रखने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को पौधा लगाना चाहिए।

मंडल अध्यक्ष मोहन पटवाल ने कहा कि कौशल्या रावत ने अपने कार्यों से मसूरी और भट्टा-क्यारकुली गांव का नाम ऊंचा किया है। उन्होंने कौशल्या रावत के कार्यों की सराहना की ।ग्रामीणों ने कहा कि ग्राम प्रधान के सहयोग से आज उनका गांव पूरे देश में अलग पहचान स्थापित कर चुका है .