मसूरी : महात्मा योगेश्वर सरस्वती शिशु विद्यामंदिर इंटर कॉलेज ने स्कूल से कुलड़ी होते हुए इंद्रमणि बडोनी चौक,
गढ़वाल इलाके और वापस स्कूल तक तिरंगा यात्रा निकाली जिसमें बच्चों ने देशभक्ति के नारे लगाए.

रैली में स्कूल के बच्चों के साथ प्राचार्य मनोज रयाल, अध्यक्ष शैलेंद्र कर्णवाल, प्रबंधक मदनमोहन शर्मा और स्कूल के शिक्षक भी रैली में शामिल थे. स्कूल पहुंचने पर प्रधानाचार्य मनोज रयाल ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वतंत्रता के अमृत पर जन जागरूकता के लिए तिरंगा यात्रा निकाली गई ताकि लोग इसके महत्व को समझ सकें. इसके साथ ही हर घर तिरंगा अभियान की सफलता भी इस यात्रा का उद्देश्य है।

इस अवसर पर प्रबंधक मदन मोहन शर्मा ने कहा कि आजादी की 75वीं वर्षगांठ पूरे भारत में आजादी के अमृत महोत्सव के रूप में मनाई जा रही है. इसके साथ ही पूरे देश में घर-घर जाकर तिरंगा अभियान भी चलाया जा रहा है ताकि सभी में राष्ट्रीयता और देशभक्ति की भावना जगाई जा सके.

इस अवसर पर प्रबंध समिति सदस्य रमेश जायसवाल, सह मंत्री राकेश अग्रवाल, रमेश डिमरी, प्रदीप कुमार, राकेश भटट, दीपक बलोनी, सतीश ढौडियाल, विनीता पंवार सहित सभी शिक्षक व विद्यार्थी उपस्थित थे.