मसूरी : मसूरी में भाजपा मंडल के अध्यक्ष मोहन पेटवाल ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को मसूरी की विभिन्न समस्याओं का समाधान को लेकर ज्ञापन दिया । पहाड़ों की रानी मसूरी की जनता अनेक समस्यो से जूझ रही है जिसका समाधान किया जनहित मैं जरूरी है ताकि जनता को इसका लाभ मिल सके।

आज माननीय मुख्यमंत्री जी का मसूरी पहुंचने पर मंडल अध्यक्ष जी के साथ कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया और मसूरी की समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा

भाजपा मंडल के अध्यक्ष मोहन पेटवाल ने अपने पत्र में ये महत्वपूर्ण बात लिखी है

कंपनी बाग में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की आदमकद प्रतिमा लगाई जाए वह गार्डन का नाम अटल गार्डन किया जाए।

मसूरी से धनसाली व बड़ियारगढ़ के लिए उत्तराखंड परिवहन निगम की बस सेवा शुरू की जाए.

सिविल अस्पताल के समीप बने नए टीजीऍमओ के टिहरी गढ़वाल बस स्टैंड को पुराने टिहरी गढ़वाल बस स्टैंड पर स्थानातरित किया जाए ताकि जनता को सुविधा मिल सके क्योंकि यहां पर सवारिया नहीं मिल पाती।

मसूरी में परमानेंट कोर्ट आने के बाद अधिवक्ताओं के लिए बैठने का स्थान नहीं बचा निवेदन है कि अधिवक्ताओं के बैठने के लिए स्थान बनाया जाए.

मसूरी के लिए स्थाई एसडीएम की नियुक्ति की जाए, ताकि जनता को कार्य के लिए देहरादून ना जाना पड़े

हाथी पाव स्थित यूपी एस एम डीसी की खाली पडी भूमि पर रोजगार परक संस्थान जिसमे होटल मैनेजमेंट व अन्य रोजगार परक सस्थान आदि खोला जाए।

मसूरी में महिलाओं को रोजगार देने की व्यवस्था की जाए।

यह सभी बातें भाजपा मंडल के अध्यक्ष मोहन पेटवाल ने अपने पत्र में लिखी है जिसका अब समाधान किया जाना है।

देहरादून : टी०एच०डी०सी० द्वारा मसूरी विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों को कम्प्यूटर वितरण करते मंत्री जोशी