मसूरी : स्वतंत्रता दिवस की छुट्टियों के चलते उत्तराखंड के वादियों का लुत्फ उठाने के लिए विभिन्न राज्यों से बड़ी संख्या में पर्यटक उमड़ रहे हैं.

मसूरी पर्यटकों की आमद से भरा हुआ हैं। वहीं धनोल्टी , लैंसडौन , चकराता , औली समेत तमाम पर्यटन स्थल भी खचाखच भरे हैं.

पर्यटकों की भीड़ के कारण रोडवेज पर यातायात व्यवस्था पटरी से उतर रही है। देहरादून-मसूरी-धनौल्टी मार्ग पर भारी भीड़ के कारण जाम लग रहा है. वहीं देहरादून के पर्यटन स्थलों पर भी बड़ी संख्या में लोगों का हुजूम उमड़ रहा है। जिससे ट्रैफिक व्यवस्था बनाने में पुलिस के हाथ-पांव फूल रहे हैं।

तीन दिन की छुट्टी के कारण मसूरी और आसपास के स्थानों पर पर्यटकों की आमद हो गई है। मसूरी, धनोल्टी, बुरांशखंडा, काणाताल व कैम्पटी क्षेत्र के लगभग सभी होटल, गेस्ट हाउस पर्यटकों से खचाखच भरे हैं। पर्यटकों की आमद जारी है।

शनिवार को मसूरी-देहरादून हाईवे कुठालगेट व कोल्हूखेत के बीच करीब दो किलोमीटर तक पूरे दिन के लिए जाम रहा। वहीं, मसूरी झील -गज्जी बैंड, आइटीबीपी अकादमी मुख्य गेट से किंक्रेग के बीच करीब पांच से छह किमी के जाम में लोग फंस गए.

किंक्रेग-लाइब्रेरी चौक-जीरो प्वाइंट कैम्पटी रोड पर करीब चार किमी लंबे जाम में वाहन चलते रहे। लाइब्रेरी और पिक्चर पैलेस मॉल रोड बैरियर पर पूरे दिन जाम लगा रहा । देहरादून में भी गुच्चूपानी, सहस्रधारा, मालदेवता समेत आसपास के इलाकों में भारी भीड़ देखी गई.