मुख्य बिंदु

  1. किताब घर स्तिथि बस स्टैंड से 6 दुकानदारों को हटाया गया परंतु नया स्थान नहीं दिया गया
  2. नगरपालिका एम्बुलेंस सेवा बंद
  3. नगर पालिका बस सेवा बंद
  4. किताबघर स्तिथि परिवहन निगम कार्यालय बंद
  5. नगरपालिका में म्युटेशन का काम बंद
  6. राज कमल रेस्टोरेंट के सामने टूटी रोड़ का काम बंद
  7. नगर पालिका मार्गों का निर्माण कार्य धीमी गति पर और अनावश्यक

मसूरी : मसूरी के समस्यों को लेकर आज मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन ने उप-जिलाधिकारी पत्र लिखकर अवगत करवाया। जो इस प्रकार है
अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने बताया की दिसम्बर 2023 में पूर्व नगर पालिका बोर्ड का कार्यकाल पूरा होते हुए उत्तराखंड सरकार द्वारा उप-जिलाधिकारी को नगर पालिका के प्रशासक की जिम्मेदारी भी दी गयी, परंतु हाल ही में कई मौके पर नगर पालिका अधिकारियों के द्वारा जनता हित में कार्य करने के प्रयासों से दूरी बनाई जा रही।
इसके अलावा भी कुछ और समस्यांए है जिन पर उप-जिलाधिकारी को ध्यान देने की जरूरत है जो की इस प्रकार है

  1. नगर पालिका और प्रशासन द्वारा पिछले वर्ष किताबघर बस अड्डे से, रोप वे प्रोजेक्ट के लिये 6 दुकानदारों को खाली करवाया गया और ये विश्वास दिलाया गया की जल्द से जल्द दूसरे अन्य स्थान पर सभी का स्थानांतरण होगा परंतु आज आठ महीनों के समय के बाद भी कोई उपाय नहीं निकला गया।
  2. नगर पालिका द्वारा पिछले वर्ष एक नयी एम्बुलेंस खरीदी गयी परंतु ये एम्बुलेंस सेवा पिछले कई महीनों से बंद है, जिसके कारण मसूरी के नागरिकों को तकलीफ का सामना करना पड़ रहा है।
  3. नगर पालिका के टैक्स कार्यालय में 113 के लगभग नागरिकों के म्युटेशन का कार्य पिछले कई महीनों से नहीं हो पा रहा है जिससे की मसूरी के नागरिकों को परेशानी हो रही है।
  4. नगर पालिका द्वारा संचालित बस सेवा पूर्व में अकैडमी तक नागरिकों और उस क्षेत्र में पढ़ रहे बच्चों को केंद्रीय विधालय व तिब्बती स्कूल तक आवागमन में सहूलियत देती थी परंतु ये बस सेवा भी बंद पड़ी है जिससे की बच्चों और निवासियों को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है।
  5. नगर पालिका द्वारा पिछली बोर्ड में कई मार्गों के निर्माण की स्वीकृति दी गयी, परंतु कई जगह कार्य अनावश्यक रूप से किया जा रहा है और बहुत ही धीमी गति में ये कार्य हो रहा है, जिसका संज्ञान लेना आप के लिये अति आवश्यक है, इस कार्य से स्थानीय लोग बहुत पीड़ित हैं।
  6. नगर पालिका द्वारा नोटिस देकर किताब घर स्तिथि उत्तराखंड परिवहन निगम के टिकट ऑफिस को खाली करने के नोटिस के बाद, आमजनों और पर्यटकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और इस ऑफिस को किसी अन्य जगह सहूलियत अनुसार स्थानांतरण भी नहीं किया गया।
  7. माल रोड़ पर राजकमल रेस्टोरेंट के सामने रोड़ ढहने से एक बड़ा हादसा पिछले वर्ष हुआ था परंतु बार बार अग्रह करने के बाद भी ये कार्य आज तक सुचारू रूप से शुरू नहीं हो पाया है जिससे की बार बार ट्राफिक जाम और नागरिकों के साथ साथ पर्यटकों को भी बहुत परेशानी हो रही है।