मसूरी , पहाड़ न्यूज टीम

बिल्लू बाल्मीकि ने दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर मोर्चा खोल दिया है। सभी लोगो ने आपात बैठक कर एकमत से प्रशासन से मांग करते हुये कहा कि यदि दोषियों को गिरफ्तार कर सख्त से सख्त कार्यवाही नही की जाती है, तो सभी संगठन सड़कों पर उतर कर ब्लैक आउट कर आन्दोलन शुरू करेंगे, जिसके तहत चक्का जाम, मसूरी बंद व धरना-प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे।

बात ये है : नगर पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता आदि द्वारा मारपीट गाली गलौज और जाति सूतक शब्दों का प्रयोग कर प्रार्थी के मान सम्मान को ठेस पहुंचाई गई थी जिस के सन्दर्भ में प्रार्थी द्वारा एक तहरीर आपके सामने प्रस्तुत की गई थी वर्णित तहरीर मैं अन्य व्यक्तियों के नाम दर्ज किए गए थे. उसके पश्चात प्रार्थी के बयान भी दर्ज किए गए थे किंतु प्रार्थी द्वारा प्रस्तुत की गई तहरीर पर पुलिस विभाग द्वारा गंभीरता से जांच नहीं की गई अध्यक्ष नगर पालिका अनुज गुप्ता के प्रभाव में आकर कुछ गंभीर धाराओं को जानबूझकर छोड़ दिया गया उसके पश्चात प्रार्थी द्वारा एक अन्य प्रार्थना पत्र एसएसपी देहरादून को दिनांक 10 मई 2022 को प्रस्तुत किया गया उसके साथ प्रार्थी द्वारा समाचार पत्र में प्रकाशित खबर की कटिंग भी लगाई गई है जिसके अनुसार एस सी – एस टी के अंतर्गत अग्रिम जमानत दिए जाने से मनाई की गई थी उक्त संशोधन माननीय राष्ट्रपति महोदय द्वारा एस सी – एस कानून में संशोधन कर पारित किया गया है जिसका प्रभाव वर्तमान में संपूर्ण भारत वर्ष में है

महोदय प्रार्थी द्वारा प्रस्तुत तहरीर , प्रार्थना पत्र और कानून में हुए संशोधन की जानकारी शासन प्रशासन को दिए जाने के बावजूद किसी प्रकार की कोई गिरफ्तारी की कार्यवाही न होने के कारण प्रार्थी को मजबूर होकर झूला घर स्थित शहीद स्थल पर आज के दिन 11:00 बजे से 3:00 बजे तक 1 दिन की भूख हड़ताल की है।

मामला ये है : बिल्लू वाल्मीकि ने बताया कि 17 फरवरी को मसूरी के मासौनिक लॉज बस स्टैंड पर, पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता और अज्ञात द्वारा उनकी दुकान में घूसकर उनको किसी बात पर हुई कहा सुनी हो गई थी , और अनुज गुप्ता और उनके अन्य गुर्गों ने उन पर घातक हमला किया। उनको जातिसूचक शब्दों से प्रयोग कर गैस से जलाने की कोशिश की गई थी । उन्होंने मसूरी कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई और पुलिस ने अनुज गुप्ता और अज्ञात के खिलाफ एससी एसटी अधिनियम और आईपीसी की कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया, हालांकि अनुज गुप्ता और अज्ञात को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है। उन्होंने दावा किया कि उन्होंने सभी उच्च अधिकारियों से अनुरोध किया था, लेकिन उनके साथ उचित व्यवहार नहीं किया गया था। ऐसे में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से न्याय की मांग की थी , साथ ही बिल्लू वाल्मीकि से मसूरी कलेक्टर को पत्र लिखा था . उन्होंने आईपीसी की धारा 326, 452, 504 और 506 के साथ ही एससी एसटी एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज करने की मांग की थी ।

इस अवसर पर रजत अग्रवाल अध्यक्ष मसूरी ट्रेड्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन और नागेंद उनियाल आदि लोगो ने अपना समर्थन दिया