मसूरी, पहाड़ न्यूज़ टीम

नगर पार्षद सरिता कोहली की पहल पर विवेकानंद नेत्रालय ने बार्लोगंज स्थित सनातन धर्म मंदिर सभागार में नेत्र रोग शिविर का आयोजन किया. शिविर में 110 रोगियों का परीक्षण किया गया, जिनमें से 10 नेत्र रोगियों को मोतियाबिंद होने पर नि:शुल्क ऑपरेशन के लिए विवेकानंद नेत्रालय भेजा गया।

बार्लोगंज के सनातन धर्म मंदिर सभागार में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में नेत्र विज्ञान, दंत चिकित्सा एवं सामान्य रोगों के विशेषज्ञ चिकित्सकों ने मरीजों की जांच की. शिविर की संयोजक एवं सदस्य सरिता कोहली ने बताया कि शिविर में नेत्र विज्ञान के साथ-साथ दंत चिकित्सा एवं सामान्य जांच के विशेषज्ञ चिकित्सकों ने 110 से अधिक मरीजों की जांच की और निशुल्क दवाएं वितरित की.

इस अवसर पर दस लोगों को मोतियाबिंद पाया गया, जिन्हें ऑपरेशन के लिए विवेकानंद नेत्रालय ले जाया गया, जहां उनका मुफ्त ऑपरेशन होगा और लेंस लगाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि शिविर में डॉ. डा. तृष्णा रावत, डा. कनिका नौटियाल व डा. नेहा जोशी ने मरीजों की जांच की. उन्होंने यह भी बताया कि बार्लोगंज में अस्पताल नहीं होने से यहां के लोगों को काफी परेशानी होती है, जिसके लिए हर रविवार को विवेकानंद अस्पताल से एक सामान्य चिकित्सक भेजा जाएगा, जो मरीजों की जांच कर उनका इलाज करेगा. ताकि जनता को परेशानी न हो और इसके अलावा बीच-बीच में लंबे अंतराल के बाद बड़े-बड़े कैंप लगाए जाएंगे, जिसमें हर बीमारी के डॉक्टर बुलाए जाएंगे. इस मौके पर जितेंद्र सिंह समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.