मसूरी , पहाड़ न्यूज टीम

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, मसूरी शाखा ने एसडीएम को ज्ञापन देकर मसूरी में बढ़ते जाम से निजात दिलाने और यातायात की चरमरा चुकी व्यवस्था को फिर से पटरी पर लाने की मांग की है. जिससे पर्यटकों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।

ज्ञापन में एबीवीपी ने बताया कि इन दिनों मसूरी में पर्यटकों की आवाजाही चरम पर है और वाहनों की आवाजाही भी लगातार बढ़ रही है. पर्यटकों के साथ-साथ टैक्सी चालक, स्कूटी चालक और स्थानीय लोग अपने वाहन सड़क के किनारे और बिना पार्किंग के कहीं भी पार्क कर रहे हैं। जिससे लगातार जाम की स्थिति बनी हुई है. भारी ट्रैफिक जाम के कारण स्कूली छात्रों और अन्य पर्यटकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पहले के वर्षों में, विभिन्न प्रमुख चौराहों पर नगर पालिका द्वारा पर्याप्त पीआरडी प्रदान किए गए थे। कर्मचारियों की तैनाती की गई, जिसमें स्थानीय युवाओं को भी मौसमी भर्ती कर उनकी सेवाएं ली गईं। इससे युवाओं को रोजगार देने के साथ-साथ मसूरी में यातायात व्यवस्था सुचारू करने में मदद मिली। कोरोना महामारी के बाद इस मौसम में मसूरी भरा हुआ है, चारधाम यात्रा का दबाव भी मसूरी पर है। इसके बावजूद मसूरी में पर्याप्त पुलिस बल नहीं है। जिससे हालात दिन-ब-दिन खराब होते जा रहे हैं।

ज्ञापन में एसडीएम से मांग की गई है कि नगर पालिका व प्रशासन को इस जाम की स्थिति से निजात दिलाने के लिए उचित कार्रवाई करने का आदेश दिया जाए, ताकि समस्या का समाधान किया जा सके.

ज्ञापन देने वालों में एसएफडी के सह-प्रमुख आशीष जोशी व नगर संगठन मंत्री कैलाश बिष्ट, आदित्य पडियार, मनवीर तोमर, सूरज, अजय राणा, व पंकज शामिल थे।