मसूरी, PAHAAD NEWS TEAM

छह माह तक निशुल्क कोविड टीकाकरण शिविर लगाने के बाद अग्रवाल महासभा मसूरी ने अब टीका कार्यक्रम पूरा कर लिया है। वास्तव में, टीकाकरण के लिए पहले से ही बहुत कम संख्या में लोग आ रहे हैं, और टीकाकरण शिविरों के निर्माण की आवश्यकता अब महसूस नहीं की जा रही है। कार्यक्रम के समापन पर अग्रवाल महासभा की ओर से टीकाकरण में सहयोग करने वालों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। साथ ही तिलक मेमोरियल लाइब्रेरी का स्थान बताने के लिए विशेष धन्यवाद दिया गया।

शिविर का समापन अग्रवाल महासभा द्वारा तिलक लाइब्रेरी में चलाये जा रहे टीकाकरण शिविर के सभागार में किया गया. इस अवसर पर अग्रवाल महासभा के संरक्षक धनप्रकाश अग्रवाल ने कहा कि अग्रवाल महासभा ने छह माह तक शिविर चलाया और यह चलता रहेगा लेकिन शिविर में टीकाकरण कराने वालों की संख्या कम होने के बाद शिविर समाप्त हो गया है, लेकिन आगे यदि आवश्यकता महसूस होती है। अगर ऐसा होता है तो फिर से कैंप शुरू किया जाएगा। उन्होंने शिविर को चलाने में सहयोग करने वालों का धन्यवाद किया।

इस मौके पर अग्रवाल महासभा के अध्यक्ष अनुज तायल ने कहा कि कोरोना संक्रमण के दौरान कई संगठनों ने सहयोग किया, लेकिन ज्यादा दिन नहीं चल पाए. वहीं अग्रवाल महासभा ने महाराजा अग्रसेन जयंती पर टीकाकरण शिविर शुरू कर छह माह तक चलाया. लेकिन अब टीके लगाने वालों की संख्या बहुत कम होने और वैक्सीन के बेकार होने के कारण कैंप को बंद कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि शिविर में 4482 लोगों का टीकाकरण किया गया जिसमें 1530 बूस्टर टीकाकरण, 15 से 18 वर्ष आयु वालों को 2832 टीकाकरण व नई बच्चों की वेक्सीन कोवो वेक्स 120 लोगों का टीकाकरण किया गया । उन्होंने इस अवसर पर सहयोग करने वाले सुमित एवं शिवानी सहित तिलक लाइब्रेरी के कर्मचारियों एवं लाइब्रेरी संचालकों, जिला उप-अस्पताल के चिकित्सकों एवं टीकाकरण केन्द्र चलाने वालों के सहयोग के लिए विशेष आभार व्यक्त किया.

इस अवसर पर ट्रेड यूनियन के अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने भी टीकाकरण में हर संभव सहयोग देने वाले अग्रवाल महासभा एवं तिलक लाइब्रेरी के अधिकारियों एवं कर्मचारियों सहित चिकित्सा विभाग के चिकित्सकों एवं केन्द्र संचालकों का आभार व्यक्त किया.

इस अवसर पर तिलक लाइब्रेरी के अध्यक्ष हरबचन सिंह ने कहा कि तिलक लाइब्रेरी का सभागार समाज कार्य के लिए दिया गया है और अग्रवाल महासभा ने कोरोना टीकाकरण केंद्र चलाया जिससे मसूरी के लोगों को लाभ हुआ. उन्होंने कहा कि यह सभागार सामाजिक कार्यों के लिए हर समय उपलब्ध रहेगा। वहीं तिलक लाइब्रेरी के उपाध्यक्ष आलोक मेहरोत्रा ने कहा कि यह सभागार सामाजिक कार्यों के लिए है, हालांकि कई बार इसके किराएदार भी आए, लेकिन संस्था ने मना कर दिया, ताकि शहर में सामाजिक गतिविधियों में इसका इस्तेमाल किया जा सके. उन्होंने कहा कि यहां एक पैथोलॉजी लैब भी चलाई जा रही है, जिसमें हर तरह के टेस्ट पर 40 प्रतिशत की छूट है, जिसका लाभ शहरवासियों को दिया जा रहा है.

कार्यक्रम में टीकाकरण में सहयोग करने वालों को अग्रवाल महासभा की ओर से स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया, जिसमें तिलक लाइब्रेरी के अधिकारियों, कर्मचारियों, टीकाकरण केंद्र के डॉक्टरों सहित टीकाकरण केंद्र के पदाधिकारियों व ट्रेड यूनियन अध्यक्ष रजत अग्रवाल को उनके सहयोग के लिए सम्मानित किया गया.

इस अवसर पर अग्रवाल महासभा के महासचिव संदीप अग्रवाल, सुरेश चंद्र मित्तल, महेश गोयल, जीके गुप्ता, जय कुमार गुप्ता, एके गर्ग, राम दयाल गोयल, राजीव अग्रवाल, अशोक मित्तल, जीके गोयल,राम कुमार गोयल, सुनील गोयल, सारिका, मंजू, आरती सहित बड़ी संख्या में अग्रवाल महासभा के सदस्य मौजूद रहे.