ऋषिकेश/मसूरी , पहाड़ न्यूज टीम

विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर आयोजित एक समारोह में देवप्रयाग कीर्तिनगर जन कल्याण समिति को एम्स ऋषिकेश द्वारा सम्मानित किया गया है. समिति ने कोरोना काल में मसूरी में दो रक्तदान शिविर आयोजित कर कई यूनिट रक्त एकत्र किया था।

सम्मान समारोह में अपने संबोधन में समिति के अध्यक्ष देवेंद्र उनियाल ने कहा कि समिति एक सामाजिक संगठन है जो हमेशा समाज के हितों के लिए तैयार रहता है. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में अस्पतालों में रक्त की कमी को देखते हुए समिति द्वारा दो बार रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 80 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया. उन्होंने कहा कि यह सम्मान समिति के लोगों और शहरवासियों को समर्पित है. क्षेत्र वासियों सहित समस्त रक्तदाताओं का हृदय की गहराइयों से आभार एवं धन्यवाद। यह भी कहा गया है कि समिति समय-समय पर ऐसे सामाजिक कार्य करती रहेगी।

इस अवसर पर डॉटर गीता नेगी, डॉ आसीस, डॉ अंजू, डॉ प्रदीप गरिमा, डॉ अश्वनी मोहन,डॉ दलजीत कौर सहित बड़ी संख्या में ब्लड दान दाता और विभिन्न संस्थाओ के जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

उत्‍तराखंड न्यूज़ : जनता को नगर पालिका ने बार्लोगंज हेल्थ केयर सेंटर समर्पित किया, केंद्र में और सुविधाएं मिलेंगी