मसूरी , पहाड़ न्यूज टीम

मसूरी माल रोड का सौंदर्यीकरण मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण द्वारा किया जाना है, जिसके लिए विभाग ने तैयारी पूरी कर ली है. साथ ही माल रोड पर भी काम शुरू कर दिया गया है। विभाग की ओर से मॉल रोड के बीचो-बीच एक सेल्फी प्वाइंट बनाया गया है, जिसमें पर्यटक के साथ-साथ स्थानीय लोग भी जमकर फोटो खिंचवा रहे हैं और इसका लुत्फ उठा रहे हैं. इसके साथ ही मुख्य सचिव खुद मसूरी के माल रोड के सौंदर्यीकरण की निगरानी कर रहे हैं और अधिकारियों को निर्देश दे रहे हैं कि मसूरी माल रोड का काम जल्द से जल्द पूरा किया जाए और पर्यटकों को सभी सुविधाएं मुहैया कराई जाएं.

इस संबंध में जानकारी देते हुए मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के सचिव मोहन सिंह बर्निया ने बताया कि विभाग माल रोड पर शौचालयों, पुराने बिजली के खंभों, हवाई घरों के साथ-साथ दीवारों पर पेंटिंग कर रहा है. उन्होंने कहा कि पहले चरण में मसूरी के पूरे माल रोड का विकास किया जाना है, उसके बाद पूरे माल रोड का डामरीकरण भी किया जाना है. साथ ही रेलिंग लाइब्रेरी चौक पर स्थित हवा घर बेंच और फव्वारे का पुनर्निर्माण किया जाना है।

एमडीडीए के अधीक्षण अभियंता श्याम मोहन शर्मा ने कहा कि माल रोड के डामरीकरण को लेकर सभी विभागों से समन्वय स्थापित किया जाएगा. इस समय पर्यटन सीजन अपने चरम पर है, ऐसे में पर्यटकों की सुविधा को देखते हुए माल रोड की मरम्मत का काम टूरिस्ट सीजन के बाद शुरू किया जाएगा.