मसूरी , PAHAAD NEWS TEAM

किंक्रेग स्थित क्लिफ हाॅल काटेज में बड़ी संख्या में बांज के हरे पेड़ों को काटने के मामले में वन विभाग ने भवन मालिक के खिलाफ सीजेएम कोर्ट में मामला दर्ज कराया है. मसूरी निवासी समाजसेवी जय प्रकाश राणा ने इस संबंध में एसडीएम मसूरी, कोतवाली सहित एमडीडीए को लिखित शिकायत दी है और सूचना के अधिकार के तहत वन विभाग से वन काटने की जानकारी मांगी है. उन्होंने बताया कि यह संपत्ति तृष्णा थपलियाल की पत्नी स्वर्गीय स्व. सुधीर थपलियाल जिसे दिल्ली निवासी सिद्धार्थ कुंडू ने खरीदा था। बताया कि इस संपत्ति का पूरा भूमि क्षेत्र अधिसूचित वन क्षेत्र के अंतर्गत है। इसके बावजूद वहां संरक्षित प्रजातियों के सैकड़ों हरे बांज के पेड़ काटे जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि वन विभाग को सूचना देने के बाद भी वन विभाग ने कोई कार्रवाई नहीं की. इस अधिसूचित क्षेत्र के जंगल में सैकड़ों पेड़ों की बलि देने पर वन विभाग की नींद खुली। वन विभाग की ओर से कार्रवाई नहीं होने पर उनकी ओर से एसडीएम मसूरी, कोतवाली व एमडीडीए में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है.

हालांकि उच्च स्तर पर शिकायत दर्ज होने के बाद वन विभाग की नींद खुल गई और संबंधित संपत्ति के मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया. वन विभाग के डीएफओ कहकशां नसीम ने बताया कि उक्त क्षेत्र में पेड़ काटने की सूचना मिली थी, जिस पर वन विभाग की टीम मौके पर गई जहां सात बांज के पेड़ काटे गए हैं. जिस पर सिद्धार्थ कुंडू के खिलाफ सीजेएम कोर्ट में केस दर्ज कराया गया है।