मसूरी, PAHAAD NEWS TEAM

देहरादून के वेस्ट वारियर्स संगठन ने कैंपटी बाजार में क्षेत्र में स्वच्छता अभियान चलाया. यह स्वच्छता अभियान मेक माई ट्रिप फाउंडेशन और वन विभाग, मसूरी की संयुक्त पहल से चलाया गया। इस दौरान लोगों को कचरा प्रबंधन के प्रति जागरूक किया गया।

अभियान में व्यापार मंडल कैंपटी के अध्यक्ष सुंदर सिंह रावत, कनिष्ठ ब्लॉक प्रमुख समीर पंवार, सिया कैंपटी प्रधान विजेंद्र सिंह पंवार,सुपरवाइजर धीरज राव, जिला पंचायत टिहरी व स्थानीय व्यावसायिकों ने मिलकर लगभग 105 किलो कचरा एकत्र किया, जिसे वेस्ट वॉरियर्स के प्रोसेसिंग सेंटर हर्रावाला में एकत्र किया गया ।

इस दौरान स्थानीय कारोबारियों को प्लास्टिक जलाने से होने वाले नुकसान के बारे में जागरूक किया गया. साथ ही लोगों को कूड़ा न जलाने, कूड़ा-कचरा निर्धारित स्थान पर रखने, साथ ही पर्यटकों को कूड़ा कूड़ेदान में डालने के लिए जागरूक किया गया है.

आपको बता दें, देहरादून के वेस्ट वॉरियर्स संगठन के इस मिशन में शामिल लोग कूड़े को रिसाइकल करना सिखाते हैं. ये वॉरियर्स घरों, मंदिर परिसरों आदि से कचरा इकट्ठा करते हैं, इसे अपने विभिन्न वेस्ट स्टोर में छंटनी कर उसका उचित निपटान करते हैं। वहीं बचे हुए खाने से जैविक खाद बनाई जाती है।