मसूरी, पहाड़ न्यूज टीम

एक कार्यक्रम में शामिल होने मसूरी पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा है कि भाजपा सरकार गैरसैंण में विधानसभा का बजट सत्र आयोजित करने की बजाय देहरादून में ही कराकर प्रदेश की जनता को ठग रही है. उन्होंने कहा कि वह पार्टी के शीर्ष नेताओं से बात करेंगे और उनसे सदन में भाजपा सरकार के खिलाफ निंदा और विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव पेश करने को कहेंगे।

पूर्व सीएम हरीश रावत ने गैरसैंण में विधानसभा का बजट सत्र नहीं बुलाने पर भाजपा सरकार पर निशाना साधा और कहा कि इससे भाजपा सरकार की मंशा साफ हो गई है. उन्होंने कहा कि गैरसैंण में सत्र को लेकर कोई बहाना नहीं होना चाहिए. गैरसैंण में विधानसभा का बजट सत्र नहीं होना जन भावनाओं का अपमान है. अगर गैरसैंण में बजट सत्र नहीं हुआ तो वहां आगे कोई सत्र होगा या नहीं इस पर संशय रहेगा।

वहीं चंपावत उपचुनाव को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि चंपावत चुनाव में भी भाजपा सरकार सरकारी तंत्र का दुरूपयोग कर रही है और पूरी व्यवस्था मुख्यमंत्री को चुनाव में जिताने में लगी है. . उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी पूरी ताकत से चुनाव लड़ रहे हैं और पूरी पार्टी उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रही है. उन्होंने दावा किया है कि कांग्रेस उम्मीदवार निर्मला गहतोड़ी इस उपचुनाव में भारी अंतर से जीत हासिल कर रही हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि चारधाम यात्रा में अवस्थाओं का बोलबाला हैं और यात्रियों की मृत्यु दर लगातार बढ़ रही है. साथ ही यात्रियों को चिकित्सा सुविधा भी उपलब्ध नहीं है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार अन्य प्रदेशों से आने वाले यात्रियों का पंजीकरण उन्हीं के प्रदेश से करने की व्यवस्था करे , ताकि उनके यहां पहुंचने पर व्यवस्था की जा सके. पूर्व सीएम हरीश रावत ने भी भूमि कानून को लेकर सरकार को घेरा और कहा कि मजबूत भूमि कानून को लेकर सरकार की मंशा साफ नहीं है.