मसूरी , PAHAAD NEWS TEAM

सीओ मसूरी के आदेश के बाद आखिरकार पुलिस हरकत में आ गई. जिसके तहत पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए लाइब्रेरी चौक व पिक्चर पैलेस से लंढौर रोड पर अवैध रूप से पार्क किए गए टैक्सी स्कूटियों को उठाकर कोतवाली ले जाकर चालान कर चेतावनी देकर छोड़ दिया.

गत दिवस सीओ की बैठक में सड़कों से अवैध रूप से चल रहे टैक्सी स्कूटियों का मुद्दा प्रमुखता से उठा। जिस पर सीओ ने पुलिस को निर्देश दिए कि सड़कों के किनारे जहां भी टैक्सी स्कूटी खड़ी की जा रही हैं, उन्हें जब्त कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए. सीओ के निर्देश के बाद मसूरी पुलिस हरकत में आ गई है. गांधी चौक और पिक्चर पैलेस से लंढौर रोड पर खड़े टैक्सी स्कूटरों को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया, हालांकि पुलिस ने चालान कर चेतावनी देकर छोड़ दिया. पुलिस ने उन स्कूटरों को भी उठाया है जो पर्यटक देहरादून से मसूरी घूमने के लिए लाए थे, जबकि स्थानीय लोगों के द्वारा ही कई स्थानों पर टैक्सी स्कूटियों की दुकानें खोल दी गई हैं, जो अवैध रूप से संचालित की जा रही हैं. उनके पास न तो पार्किंग की कोई व्यवस्था है और न ही उनके द्वारा निर्धारित मानकों के अनुसार टैक्सी स्कूटर चलाए जा रहे हैं। जिससे राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

इस संबंध में एसएसआई गुमान सिंह नेगी ने बताया कि गत दिवस बैठक में सड़कों के किनारे अवैध रूप से खड़े स्कूटरों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिये गये थे . जिसके तहत पुलिस विभाग ने स्कूटर को जब्त करने की कार्रवाई करते हुए कहा कि भविष्य में भी ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी. उन्होंने कहा कि सड़कों पर संचालित होने वाली टैक्सी स्कूटियों पर आगे कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

आपको बता दें कि मसूरी की सड़कें अब टैक्सी स्कूटियों से तंग आ चुकी हैं. सड़कों से जगह-जगह सैकड़ों टैक्सी स्कूटी संचालित हो रही हैं। जबकि आरटीओ से इनके संचालन का लाइसेंस इस शर्त पर दिया जाता है कि इनके लिए पार्किंग और ऑफिस होना अनिवार्य है। जानकारी के मुताबिक मसूरी में ज्यादातर टैक्सी स्कूटी अवैध रूप से चल रही हैं। इनमें से अधिकांश के पास पार्किंग नहीं है, जिसके कारण सड़कों से ऐसी सभी टैक्सी स्कूटियां चल रही हैं, जिससे मसूरी की सड़कें जाम हो गई हैं और इससे राहगीरों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. आरटीओ भी उन पर कार्रवाई नहीं कर रहा है, ऐसा लगता है कि आरटीओ की मिलीभगत से ही इनका अवैध संचालन किया जा रहा है। इसके साथ ही हर समय हादसों का खतरा भी बढ़ने लगा है। इतना ही नहीं लोगों का कहना है कि अगर इन जगहों पर कोई निजी स्कूटी बाइक खड़ी कर दी जाती है तो इन टैक्सी स्कूटरों के संचालक सड़कों को अपना समझकर उनसे झगड़ने लगते हैं. इनकी भव्यता ऐसी है कि निजी स्कूटी वाले बाइक मालिक अपने वाहन वहां पार्क नहीं कर सकते। अगर अभी इनके खिलाफ सख्ती नहीं दिखाई गई तो आने वाले दिनों में ये प्रशासन के लिए सिरदर्द बनने वाले हैं।