मसूरी, पहाड़ न्यूज़ टीम

ईद का पर्व पर्यटन नगरी में सांप्रदायिक सौहार्द के बीच बड़ी धूमधाम से मनाया गया. इस मौके पर मस्जिदों में ईद की नमाज अदा की गई और दुनिया में शांति के लिए दुआ मांगी गई। नमाज के बाद एक-दूसरे को बधाई देने के बाद घरों में खास पकवानों का स्वाद चखा। वहीं सभी धर्मों के लोगों ने मुस्लिम समाज के लोगों को ईद की बधाई दी.
पर्यटन नगरी में पारंपरिक तरीके से ईद का त्योहार धूमधाम से मनाया गया। पवित्र महीने का पालन करने और एक महीने के उपवास के बाद, जब ईद का चांद दिखाई दिया, तो मुस्लिम समाज के लोग खुश हुए और आतिशबाजी की गई। वहीं, सुबह मस्जिदों में ईद की नमाज अदा की गई, जिसमें लंढौर जामा मस्जिद, कुलड़ी जामा मस्जिद, लाइब्रेरी जामा मस्जिद व झड़ी पानी ईदगाह में नमाज के बाद एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी गई. वहीं अन्य धर्मों के लोगों ने मुस्लिम समाज के लोगों को ईद की बधाई दी। वहीं ईद पर बने खास पकवान रिश्तेदारों और मेहमानों को घरों में परोसे गए, जिसमें सेंवई प्रमुख थी. वहीं बच्चों के ईद का उत्साह देखते ही बनता था । जिन्हें घर के बड़ो ने ईदी दी। ईद के त्योहार पर मंत्री गणेश जोशी, पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता, पूर्व विधायक जोत सिंह गुनसोला, पूर्व पालिकाध्यक्ष मनमोहन सिंह मल्ल, ओपी उनियाल, भाजपा मसूरी मंडल के अध्यक्ष मोहन पेटवाल, व्यापार संघ के अध्यक्ष रजत अग्रवाल समेत अन्य लोगों ने मुस्लिम समाज को ईद की बधाई दी।

वहीं अक्षय तृतीया और परशुराम जयंती भी मनाई गई। इस मौके पर लोग गहनों की दुकान पर जाते हैं और जमकर खरीदारी करते हैं.