मसूरी, PAHAAD NEWS TEAM

गैस सिलेंडर का व्यावसायिक उपयोग कानूनी अपराध है। बावजूद इसके घरेलू सिलेंडरों का व्यवसायिक उपयोग अंधाधुंध तरीके से किया जा रहा है। संबंधित विभाग आंख मूंद कर बैठा था । लेकिन इसके खिलाफ कुलरी मसूरी जिले में आज अभियान चलाया गया है। आज खाद्य आपूर्ती अधिकारी विवेक शाह व टीम ने कुलरी मसूरी जिले में घरेलू गैस सिलेंडर का उपयोग कर रहे व्यवसायीक प्रतिष्ठानों की चेकिंग की

कुलरी मसूरी जिले भर के हलवाई, होटल, ढाबों से लेकर रेहड़ी-पटरी वालों से लेकर छोले-भटूरे, कचौरी, चाय, समोसा आदि सामान बेचने वालो तक की चेकिंग की गयी हैं. व्यावसायिक उपयोग के लिए अलग से रजिस्ट्रेशन और आवंटन है। कई ऐसे दुकानदार हैं जिन्होंने गैस कंपनियों से कमर्शियल रजिस्ट्रेशन तो लिया है, लेकिन घरेलू गैस सिलेंडर का इस्तेमाल करते हैं। मुख्यालय में ही बहुत से ठेले ऐसे हैं। जो घरेलू गैस सिलेंडर का उपयोग कर रहे हैं। विभाग की लापरवाही से नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है।

शिकायत की गई थी: गैस कंपनी के एक संचालक ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि घरेलू गैस का इस्तेमाल शहर ही नहीं, कस्बे और ग्रामीण इलाकों में भी व्यावसायिक तौर पर हो रहा है. इसकी शिकायत संबंधित अधिकारी से अभियान चलाकर कार्रवाई की मांग की गई थी, लेकिन नतीजा ढाक के तीन पात हैं। इससे कंपनी संचालकों को घाटा हो रहा है और कमर्शियल सिलेंडरों को कम दाम पर बेचना पड़ रहा है।

इस अवसर पर रजत अगवली आदि लोग मौजूद रहे