मसूरी, पहाड़ न्यूज टीम

सनातन धर्म मंदिर के सभागार में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन  बार्लोगंज स्थित पालिका पार्षद सरिता कोली के तत्वावधान में किया गया. जिसमें राम कृष्ण मिशन सेवाश्रम कनखल हरिद्वार के विशेषज्ञ डॉक्टरों ने बड़ी संख्या में हृदय रोगियों और मधुमेह रोगियों का परीक्षण किया और दवाएं वितरित कीं।

सनातन धर्म मंदिर बार्लोगंज में आयोजित इस स्वास्थ्य शिविर में बड़ी संख्या में लोगों ने हृदय रोग और मधुमेह की जांच करवाया । स्वास्थ्य शिविर में शुगर व ब्लड प्रेशर की जांच के साथ स्वस्थ खान-पान, व्यवहार, तनाव मुक्त जीवनशैली, स्वस्थ दिनचर्या, मधुमेह के लिए योगाभ्यास व ब्लड कैंसर की जानकारी दी गई. शिविर में रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डा. स्वामी दयाधिपनंदा, हृदय रोग विशेषज्ञ डा. सुशील के शर्मा, डा. जमशेद अली, डा. कुसुम टम्टा ने मरीजों की जांच की और तकनीकी टीम को जसबीर, नेहापाल व साक्षी का सहयोग मिला. .

इस मौके पर सदस्य सरिता कोली ने कहा कि बार्लोंगंज क्षेत्र में चिकित्सा सुविधाओं के अभाव में यहां के लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है और लोगों को छोटी-मोटी बीमारी के चलते देहरादून जाना पड़ता है. ऐसे में उन्होंने कोशिश की कि हर रविवार को विभिन्न क्षेत्रों के चिकित्सा विशेषज्ञों को बुलाकर शिविर के माध्यम से लाभ दिया जाए और बीमारी का इलाज समय पर किया जा सके.