मसूरी, पहाड़ न्यूज टीम

इनरव्हील क्लब के आधिकारिक दौरे पर आई सर्किल अध्यक्ष गुरप्रीत कौर का मसूरी पहुंचने पर इनरव्हील सदस्यों ने स्वागत किया. इस अवसर पर उन्होंने क्लब की परियोजनाओं का निरीक्षण किया और आयोजित कार्यक्रम में कहा कि इनरव्हील क्लब मसूरी ने अपने अद्वितीय समाज सेवा कार्य से मसूरी और मंडल में एक अलग पहचान बनाई है.

इनरव्हील क्लब के आधिकारिक दौरे पर पहुंची मंडल अध्यक्ष गुरप्रीत कौर ने हैप्पी वैली स्थित शासकीय प्राथमिक विद्यालय में क्लब के प्रोजेक्ट का निरीक्षण किया, वहीं कैमल्स बैक रोड पर पर्यावरण संरक्षण में योगदान देने वाले भारद्वाज परिवार व पौधों सहित उनका अभिनंदन किया. मॉल रोड पर लगे पौधों की सुरक्षा के लिए क्लब के एंटीक ट्री गार्ड का निरीक्षण किया. इसके बाद होटल शिवा कॉन्टिनेंटल में आयोजित एक कार्यक्रम में गरीब महिला को पूर्व सर्कल अध्यक्ष नीरजा पांधी द्वारा क्लब के माध्यम से राशन आदि दिया गया. वहीं क्लब अध्यक्ष मनीषी संघल ने कचरे से उपयोगी सामान बनाने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया. वहीं मुख्य कार्यक्रम में मसूरी गर्ल्स इंटर कॉलेज की छात्राओं को प्लेट पेंटिंग प्रथम द्वितीय व तृतीय आई छात्रा को मुख्य अतिथि के हाथो पुरूस्कार वितरित करवाये गये , जबकि विद्यालय को स्टेशनरी, पेंटिंग सामग्री आदि सामान का वितरण किया गया ।

इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष मनीषी संघल ने मुख्य अतिथि, अंचल अध्यक्ष सहित अतिथियों का स्वागत किया और वर्ष भर क्लब की गतिविधियों पर प्रकाश डाला. वहीं कोषाध्यक्ष जयजवंती कर्णवाल ने आय व्यय का विवरण प्रस्तुत किया और सचिव किरण त्रिपाठी ने क्लब की अब तक की वर्ष की रिपोर्ट प्रस्तुत की. इसके साथ ही क्लब आईएसओ रश्मि कर्णवाल ने भी अपनी रिपोर्ट सौंपी।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि मंडल अध्यक्ष गुरप्रीत कौर ने कहा कि मसूरी इनरव्हील क्लब ने 65 प्रोजेक्ट किए हैं जो न केवल सराहनीय हैं बल्कि समाज को संदेश भी दे रहे हैं. पूरे मंडल में कुछ ही क्लब हैं, जिनके काम से कुछ सीखने को मिलता है और मसूरी आकर यहां के वरिष्ठ सदस्यों के अनुभवों से सीखने को मिलता है। विशेष रूप से गरीब लड़कियों की शादी, कचरे से उपयोगी सामान बनाना, स्कूल में बच्चों की सेवा कार्य, पर्यावरण संरक्षण एक बहुत ही जानकारीपूर्ण परियोजना है। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रोजेक्ट पर लाखों रुपये खर्च करना महत्वपूर्ण नहीं है, लेकिन किसी के चेहरे पर खुशी लाने से बड़ा संतोष किसी को नहीं मिलता। इस मौके पर उन्होंने पूर्व मंडल अध्यक्ष नीरजा पांधी के सेवा कार्यों की सराहना की और कहा कि पूरे मंडल में उनके जैसा व्यक्तित्व नहीं है. अंत में रीना माथुर ने इस मौके पर सभी का आभार जताया. इस मौके पर साधना साहनी, हर्षदा वोहरा, शशि मित्तल, प्रभा अग्रवाल, रीता जैन, अनीता जैन, अल्का जैन आदि मौजूद रहीं.