मसूरी , PAHAAD NEWS TEAM

मसूरी वन प्रखंड के जौनपुर प्रखंड के बंगसील देवलसारी में आयोजित दो दिवसीय नेचर फेस्टिवल का उद्घाटन करते हुए अपर प्रमुख वन रारंक्षक एसएस रसैली ने कहा कि विकास के साथ पर्यावरण संतुलन भी जरूरी है.मुख्य पर्यटन स्थल बंगसील देवलसारी में पहली बार वन विभाग के तत्वावधान में दो दिवसीय प्रकृति उत्सव का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन अपर मुख्य वन संरक्षक एसएस रसैली ने किया। इस मौके पर उन्होंने लोगों को जल, जंगल और पर्यावरण के बारे में सुझाव देते हुए कहा कि ये सभी चीजें मानव जीवन के लिए बेहद जरूरी हैं. जल जीवन का आधार है, इसलिए हम सभी को अपने पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए कार्य करना होगा। उन्होंने देवलसारी को सबसे खूबसूरत पर्यटन स्थल बताते हुए कहा कि प्रकृति के इस खजाने को संरक्षित करने की जिम्मेदारी विभाग के साथ-साथ स्थानीय लोगों की भी है। उन्होंने लोगों को आश्वासन दिया कि देवलसारी इको पार्क के विकास के लिए विभाग द्वारा हर संभव प्रयास किया जाएगा।

आयोजित कार्यक्रम में संभागीय वनाधिकारी मसूरी कहकशां नसीम, जिला पंचायत सदस्य भोला सिंह परमार, भाजपा थत्यूड़ मंडल अध्यक्ष हीरामणि गौड़, वन सरपंच राजेन्द्र कोली, समाज सेवी बिजेंद्र सिंह पंवार, रतनमणि गौड़, रविन्द्र चमोली ने अपने विचार व्यक्त करते हुये स्थानीय लोगों के हक हकूकों से लेकर इको पार्क के विकास पर आपने विचार रखे . डीएफओ कहकशां नसीम ने नेचर फेस्टिवल की जानकारी देते हुए कहा कि इसका उद्देश्य ग्रामीणों में पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरुकता पैदा करना है, साथ ही उन्हें इको के जरिए रोजगार से जोड़ना और होम स्टे को बढ़ावा देना है.ताकि स्थानीय ग्रामीण पलायन न करें और यहां रोजगार करें। कार्यक्रम का संचालन करते हुए वन अधिकारी अलौकि ने सभी लोगों का आभार व्यक्त किया और देवल सारी में अपने द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों की जानकारी लोगों को दी. इस अवसर पर वन अधिकारी विनोग वन्य जंतु विहार मसूरी डॉ0 शिप्रा शर्मा, वन दरोगा शुरबीर सिंह तोमर, सुरेंद्र गौड़, कुशलानद नॉटियाल, वन सरपंच चन्द्र सिंह रावत, चंदन सिंह, बचन सिंह, मुकेश, विजयी प्रसाद रतूड़ी, सुमन भारती वन आरक्षी हरपाल सिंह रावत वीरेंद्र गौड़, अर्जुन सिंह रौछेला, दिलमणि गौड़, प्रेम सिंह राणा, गोबिंद सिंह, सुमित राणा सहित राजकीय इंटर कालेज बंगसील की छात्रओं सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे.