मसूरी, पहाड़ न्यूज टीम

नगर पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता की अध्यक्षता में नगर पालिका की विशेष बैठक हुई। बैठक में सर्वसम्मति से मैसोनिक लॉज में निर्माणाधीन कार पार्किंग के तहत मकान बनाकर, नगर पालिका की छह संपत्तियों का मूल्यांकन कर उन्हें लंबे समय तक लीज या ठेके पर देकर जरूरतमंद व बेघर लोगों को आवास उपलब्ध कराने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया।

मंगलवार को नगर पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता की अध्यक्षता में हुई विशेष बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है कि केंद्र सरकार की अफोर्डेबल रेंटल हाउसिंग योजना के तहत मैसानिक लाॅज पार्किंग के तहत गरीबों और जरूरतमंदों के लिए मकान बनाए जाएंगे. दरअसल, मसूरी में आवास की समस्या को देखते हुए नगर पालिका की ओर से यह फैसला लिया गया है. इसके साथ ही नगर पालिका की आय के स्रोतों को बढ़ाने के लिए नगर पालिका की छह संपत्तियों का मूल्यांकन कर उन्हें लीज या ठेके पर देने का निर्णय लिया गया।

नगर पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता ने कहा कि नगर पालिका शहर के विकास के लिए प्रतिबद्ध है और लगातार पार्किंग, आवास, सौंदर्यीकरण और साफ-सफाई की दिशा में काम कर रही है. इसके तहत नगर पालिका की महत्वपूर्ण विशेष बैठक में गरीबों के आवास की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी अफोर्डेबल रेंटल हाउसिंग योजना के तहत मैसोनिक लॉज कार पार्किंग के निचले हिस्से में जरूरतमंद लोगों के लिए मकान बनाए जाएंगे, जिसके लिए पहली डीपीआर बिल्डिंग स्ट्रक्चर इंजीनियर से मंजूरी लेंगे और उसके बाद एक पॉलिसी के तहत मकान बनाकर जरूरतमंदों को आवंटित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि हाल ही में सचिव शहरी विकास की अध्यक्षता में देहरादून में एक बैठक हुई थी, जिसमें कहा गया था कि नगर पालिका अपनी संपत्तियां सरकार को उपलब्ध कराएं, जिसके तहत मसूरी नगर पालिका की छह संपत्तियों कंपनी बाग, मसूरी झील, कोल्हूखेत ईको टैक्स, सिविल अस्पताल क्षेत्र, हुसैनगंज आदि की आरएफपी बनाकर शासन को उपलब्ध कराई जायेगी । जिसके बाद उन्हें लीज या ठेके पर दिया जाएगा, ताकि नगर पालिका की आय बढ़ाई जा सके।

सदस्य नंद लाल सोनकर, जसबीर कौर, सुरेश थपलियाल, सरिता कोली, आरती अग्रवाल, प्रताप पंवार, दर्शन रावत, सरिता पंवार, पंकज खत्री, जसोदा शर्मा, कुलदीप रौंछेला, अधिशासी अधिकारी यूडी तिवारी, कार्यालय अधीक्षक महावीर राणा आदि बोर्ड बैठक में उपस्थित थे