आज उत्तराखंड पेयजल निगम द्वारा मसूरी के कार्य में की जा रही अनिमियिताओं के विरोध में धरना प्रदर्शन जारी

मसूरी , PAHAAD NEWS TEAM

मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने क्षेत्र में सीवरेज व पेयजल की समस्या को लेकर जल निगम व गढ़वाल जल संस्थान के अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि उनके द्वारा क्षेत्र में पेयजल व सीवरेज की समस्या को लेकर लगातार विभागों से मौखिक व लिखित शिकायत की जा रही है. लेकिन अधिकारी इस ओर ध्यान देने को तैयार नहीं हैं। जिससे स्थानीय लोगों में भारी रोष है। उन्होंने जल निगम और गढ़वाल जल संस्थान के अधिकारियों के खिलाफ आंदोलन की चेतावनी दी है. यहाँ कोई सुनवाई नहीं होने के कारण मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष रजत अग्रवाल उपजिलाधिकारी के माध्यम से मुख्य मंत्री को ज्ञापन सौंप रहे है। ताकि यहाँ तेजी से काम हो सके।

उन्होंने कहा कि पूर्व में चुनाव के कारण आदर्श आचार संहिता के चलते क्षेत्र में पेयजल व सीवरेज की समस्या को लेकर अधिकारियों द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गयी. चुनाव खत्म होने के बाद भी जल निगम और गढ़वाल जल संस्थान के अधिकारी क्षेत्र में पेयजल और सीवरेज की समस्या के समाधान के लिए तैयार नहीं हैं. जिसके लिए उन्होंने जल निगम और गढ़वाल जल संस्थान के अधिकारियों के खिलाफ आंदोलन की चेतावनी दी है.

इन दिनों मसूरी के माल रोड पर पेयजल लाइन बिछाने का काम किया जा रहा है, जिससे माल रोड पर सड़कें खोदी जा रही हैं, जिससे पर्यटकों के साथ-साथ आम लोगों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इस योजना को जल्द पूरा करने के साथ ही स्थानीय व्यापारियों ने माल रोड पर डामरीकरण करने की मांग की है ताकि आने वाले पर्यटन सीजन में पर्यटकों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े.

मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने पहाड़ न्यूज टीम को बताया की पानी की लाइन बिछाने के कारण पूरे शहर को खोद कर रख दिया गया है । ये जो कार्य किया जा रहा है वो बिना प्लानिंग के किया जा रहा है। जहा देखो सड़क खुदी हुई है । पूरे शहर की हालत बहुत खराब है । उन्होंने कार्य में पूरे मानक को पूरे ना करने का भी आरोप लगाया है।

उनका कहना है मसूरी में सीजन शुरू होने वाला है और अगर सड़कों का यहीं हाल रहेगा तो लोग कैसे मसूरी आयेंगे।

उत्‍तराखंड पेयजल निगम द्वारा मसूरी के कार्य में की जा रही अनिमियिताओं से सभी नागरिक व पर्यटक परेशान हैं। मसूरी के प्रमुख मार्ग व बाज़ार बदहाल हैं व्यापारी परेशान हैं, पर्यटक स्तब्ध है व आम नागरिक बेबस और लाचार है

हाल मैं यमुना पेयजल योजना के अंतर्गत सम्पूर्ण मसूरी को खोद कर रख दिया गया है, बिना किसी माप दण्ड के, जिसकी मरम्मत आज तक शुरु नहीं हुई है पूरे नगर में गन्दगी व गड्डे हैं, जिनको साफ करने व भरने का कार्य नहीं किया जा रहा है मसूरी के नागरिक व व्यापारी अत्यधिक चिंतित है व भविष्य को लेकर भयभीत भी है अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर मसूरी की पर्यटन स्थल की सुन्दर छवि को एक बडा धक्का लगा है पेयजल निगम द्वारा कार्य मानकों के आधार पर नहीं हो रहा है पेयजल निगम द्वारा मसूरी के नागरिकों को कोई ब्लू प्रिंट या योजना का प्रारुप कभी नहीं बताया गया है नई पानी की लाईन व सीवर लाईन को साथ साथ डाला जा रहा है, जो की भविष्य में एक महमारी को न्योता देने को तैयार करी है नई पानी की लाईन डालते समय टेस्टिंग नहीं की जा रही है, एक बार दोबारा सडकों को खोदा जायेगा कनेक्शन देने हेतु मलवे के ढेर सभी मार्गों पर पड़े है, पर पेयजल निगम को इन मलवे को हटाने की कोई चिंता नहीं है मसूरी में पेयजल निगम द्वारा अराजकता फैला दी गयी है पूर्व में सीवर लाईन का कार्य आज तक पूरा नहीं किया गया है।

आज मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन ने एक दिन का धरना प्रर्दशन किया और मांग की है की यमुना मसूरी पाइप लाइन का काम जल्दी खत्म किया जाय और जो भी कार्य हो वो मानकों के अनुरूप हो।

इस अवसर पर जगजीत कुकरेजा, मेघ सिंह कंडारी, नागेंद्र उनियाल आदि लोग उपस्थित रहे।