मसूरी , PAHAAD NEWS TEAM

मार्ग को साफ सुथरा रखने के लिए नगर परिषद ने शहर की ऐतिहासिक टिहरी बस के पास सड़क से कचरा व क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाया. मंत्री गणेश जोशी ने हाल ही में नगर निगम सभागार में बैठक की थी , जहां उन्होंने सड़कों पर किए गए अतिक्रमण को हटाने के निर्देश दिए थे।

नगर परिषद ने शहर के पुराने टिहरी बस के पास सड़क पर पड़ा मलबा, क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाया ताकि सड़क साफ रहे. हाल ही में मंत्री गणेश जोशी ने नगर सभागार में बैठक की थी, जिसमें सड़कों पर किए गए अतिक्रमण को हटाने के निर्देश दिए गए थे.

नगर परिषद के सहायक अभियंता रमेश बिष्ट के नेतृत्व में नगर पालिका की टीम ने पुराने टिहरी बस स्टैंड के पास जाकर ओर सड़क के किनारे रखे निर्माण सामग्री को जेसीबी से हटाकर पहाड़ की ओर कर दिया, जिसमें रेत ,बजरी ,पत्थर आदि सामान था , जबकि एक वाहन खराब पड़ा हुआ था। जिसे वे उठा कर ले गये । नगर पालिका परिषद के सहायक अभियंता रमेश बिष्ट ने कहा कि नगर पालिका की सड़कों पर जहां कहीं भी अतिक्रमण या कचरा निर्माण सामग्री पड़ी है, उसे उठाया जाएगा और यह प्रक्रिया निरंतर जारी रहेगी. इस मौके पर सीनेटर इंस्पेक्टर विरेंद्र बिष्ट, महावीर भंडारी सहित पालिका के कर्मचारी मौजूद रहे।