मसूरी, PAHAAD NEWS TEAM

वीकेंड पर पहाड़ों की रानी मसूरी पर्यटकों से गुलजार रहती है। पिकनिक स्पाट भट्टा फाल, मसूरी झील, कंपनी गार्डन, जार्ज एवरेस्ट, कैम्पटी फाल, गनहिल, चारदुकान, लालटिब्बा, निकटवर्ती बुराशंखण्डा तथा धनोल्टी में पर्यटक जमकर आनंद ले रहे हैं।

पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लोगों के चेहरे खिल उठे

वहीं, शनिवार को मालरोड, लाइब्रेरी व कुलड़ी बाजारों में भी देर रात तक रौनक रही. ऑफ सीजन में पर्यटकों की अच्छी आमद से पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लोगों के चेहरे खिल उठे हैं।

सप्ताह के दूसरे शनिवार और रविवार का अवकाश होने के कारण गत शुक्रवार की शाम से ही पर्यटकों का मसूरी की ओर आना-जाना शुरू हो गया था। मसूरी होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने बताया कि शनिवार शाम तक होटलों में 60 से 70 फीसदी आक्युपेंसी आ चुकी थी.

उन्होंने कहा कि आने वाले सप्ताह में होली की छुट्टियों को देखते हुए खासकर 17 से 20 मार्च तक होटलों में अब तक 60 से 70 प्रतिशत बुकिंग आ चुकी है. उम्मीद है कि 17 मार्च तक यह 80 से 90 फीसदी हो जाएगी। होटल एसोसिएशन के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट रामकुमार अग्रवाल का कहना है कि अगले हफ्ते आने वाली बुकिंग को देखते हुए होटल व्यवसायियों ने तैयारी शुरू कर दी है.

देहरादून जाम से पर्यटकों को मिलेगी राहत

वहीं अन्य राज्यों से पर्यटक गर्मियों में मसूरी, धनोल्टी और ऋषिकेश की ओर रुख करते हैं। ऐसे में देहरादून शहर में ट्रैफिक का दबाव बढ़ जाता है और हर तरफ जाम लगने लगता है. इस समस्या से निपटने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने मसूरी, धनोल्टी और ऋषिकेश से आने-जाने के लिए डायवर्जन प्लान बनाया है.

स्कूलों की परीक्षाएं समाप्त होने के बाद प्रत्येक शुक्रवार से सोमवार तक यह योजना लागू की जाएगी। ताकि बाहर से आने वाले और शहर में रहने वाले लोगों को जाम की समस्या से परेशान न होना पड़े.

यातायात पुलिस के अनुसार हरिद्वार, ऋषिकेश और सहारनपुर की ओर से आने वाले वाहनों को शहर के बाहर से डायवर्ट किया जाएगा. इसके लिए शहर में प्रवेश द्वारों पर पुलिसकर्मियों की भी तैनाती की जाएगी। वैसे तो हर दिन दूसरे राज्यों से लोग मसूरी घूमने आते हैं, लेकिन गर्मी के मौसम में पर्यटकों की संख्या ज्यादा होती है।

यातायात पुलिस अधीक्षक अक्षय कौंडे ने बताया कि हरिद्वार और ऋषिकेश से आने वाले वाहनों को कैलाश अस्पताल से यू टर्न होकर छह नंबर पुलिया, लाडपुर, सहस्रधारा क्रासिंग, आइटी पार्क, कृषाली चौक, साईं मंदिर तिराहा, राजपुर, ओल्ड मसूरी रोड, कुठाल गेट से मसूरी भेजा जाएगा।

वहीं रुड़की और सहारनपुर की ओर से आने वाले वाहनों को आइएसबीटी, शिमला बाईपास चौक, सेंट ज्यूड्स चौक, बल्लुपुर चौक, गढ़ी कैंट चौक, पोस्ट आफिस तिराहा, सीएसडी तिराहा, सर्किट हाउस चौकी से जोहड़ी गांव तिराहा होते हुए मसूरी भेजा जाएगा. .

मसूरी से हरिद्वार, ऋषिकेश, रुड़की, सहारनपुर जाने वाले वाहनों को मसूरी, कुठाल गेट, ओल्ड राजपुर रोड, साईं मंदिर तिराहा, कृषाली चौक, आइटी पार्क, सहस्रधारा क्रासिंग, लाडपुर, छह नंबर पुलिया, जोगीवाला से हरिद्वार, ऋषिकेश एवं हरिद्वार रोड से यू टर्न लेकर रुड़की व सहारनपुर के लिए निकाला जाएगा ।