मसूरी, पहाड़ न्यूज़ टीम

नगर पालिका परिषद, नेशनल मिशन ऑफ़ हिमालयन स्टडीज, कीन एवं हिलदारी के संयुक्त तत्वाधान में विभिन्न विद्यालयों के बच्चों ने मसूरी को स्वच्छ, हरा-भरा और प्लास्टिक प्रदूषण से मुक्त रखने के लिए जन जागरूकता रैली निकाली. इस मौके पर नगर अध्यक्ष अनुज गुप्ता ने अपील की है कि मसूरी को देश का सबसे स्वच्छ हिल स्टेशन बनाने में सभी नागरिक सहयोग करें और कूड़ा कूड़ेदान में डालें. साथ ही कहा कि जो संस्था घर-घर कूड़ा इकट्ठा कर रही है, उसमें गीला और सूखा कचरा अलग-अलग रखें और उन्हें दें ताकि शहर साफ रहे.

मसूरी को स्वच्छ, हरा-भरा और प्लास्टिक प्रदूषण से मुक्त रखने के लिए जन जागरूकता रैली लंढौर चौक से शुरू होकर लंढौर बाजार, घंटाघर, शहीद भगत सिंह चौक, इंद्रमणि बडोनी चौक, शहीद स्थल माल रोड होते हुए गांधी चौक तक गई. रैली में स्कूली छात्रों ने नारेबाजी की और मसूरी को साफ-सुथरा रखने की अपील की. बच्चे स्वच्छ रखो अपना परिवेश जिससे स्वच्छ रहेगा देश, स्वच्छता का कर्म अपनाओं इसे अपना धर्म बनाओ , गंदगी भगाओ, स्वच्छता को अपना कर्म बनाओ, प्लास्टिक हटाओ, जीवन बचायें धरती को स्वच्छ बनायें, कदम कदम से प्लास्टिक हटायें, आओ धरती को स्वर्ग बनायें, हम सबका है एक ही नारा प्लास्टिक को हटाना लक्ष्य हमारा, साफ सुथरा मेरा मन देश मेरा सुंदर हो, प्यार फैले सड़कों पर, कचरा डिब्बे के अंदर हो आदि नारे लगा कर जनता को स्वच्छता के प्रति जागरूक कर रहे थे ।

रैली में नगर पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता ने कहा कि मसूरी को स्वच्छ व प्लास्टिक प्रदूषण से मुक्त रखने के लिए स्कूली बच्चों के माध्यम से लोगों को जागरूक करने के लिए रैली निकाली गई है. इस दौरान पर्यटकों से भी आग्रह किया जा रहा है कि वे कूड़ा इधर-उधर न फेंके और डस्टबिन का प्रयोग करें।

इस अवसर पर हिलदारी के अरविंद शुक्ला ने कहा कि मसूरी को स्वच्छ एवं प्लास्टिक मुक्त बनाने के उद्देश्य से एक रैली निकाली गयी, जिसमें मसूरी गर्ल्स इंटर कालेज, सनातन धर्म गर्ल्स इंटर कालेज व महात्मा योगेश्वर सरस्वती शिशु विद्या मंदिर इंटर कालेज के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. उन्होंने कहा कि यह अभियान पूरे महीने चलेगा और अब स्कूलों में किसी को भी प्लास्टिक बैग ले जाने से रोक दिया गया है, केवल कपड़े के बैग लिए जा सकते हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि अब कचरे का वर्गीकरण किया जा रहा है जिसमें गीला कचरा, सूखा कचरा, जैविक कचरा और हानिकारक कचरा सभी को अलग किया जा रहा है.

रैली में शामिल हुई मसूरी गर्ल्स इंटर कॉलेज की छात्रा खुशी ने कहा कि अपने शहर को साफ रखना सबकी जिम्मेदारी है और वह रैली के जरिए पर्यटकों समेत लोगों को जागरूक कर रही हैं कि गंदगी न फैलाएं व शहर, अपने घरों के आस पास के क्षेत्र को साफ रखें और प्लास्टिक का प्रयोग न करें। रैली में कीन संस्था के अशोक कुमार, भारत विकास परिषद की अध्यक्ष राजश्री रावत, सहित नेशनल मिशन ऑफ़ हिमालय स्टडीज से जुड़े लोग भी शामिल हुए.