मसूरी, पहाड़ न्यूज़ टीम

सत्ताईसवां प्राण प्रतिष्ठा दिवस समारोह कुलडी स्थित श्री शिरड़ी साईं बाबा मंदिर का धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर लंढौर से गांधी चौक तक साईं बाबा की डोली की शोभा यात्रा निकाली गई जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया.

श्री शिरड़ी साईं बाबा मंदिर के स्थापना दिवस पर निकाली गई नगर यात्रा लंढौर से शुरू होकर लंढौर बाजार, घंटाघर, कुलडी, शहीद स्थल, माल रोड होते हुए गांधी चौक तक गई. शोभा यात्रा में श्रद्धालुओं ने शिरड़ी के साईं बाबा की डोली के दर्शन किए. शोभा यात्रा में भगवान साईं की झांकी ने सभी का मन मोह लिया. जिसमें भगवान साईं बाबा पैदल चल रहे थे और भक्त पूरे मार्ग में उनके चरणों के नीचे कालीन बिछा रहे थे। वहीं महिला कीर्तन मंडली पूरे रास्ते साईं के भजन गाती रही.

इस मौके पर शोभा यात्रा में साईं बाबा मंदिर समिति के अध्यक्ष डॉ. हरिमोहन गोयल, उपाध्यक्ष ओम प्रकाश सिंघल, सचिव सुरेद्र कुमार सिंघल, रेनू अग्रवाल, स्मृति हरि, नीमाकांत,समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे.