मसूरी, PAHAAD NEWS TEAM

फिल्मी दुनिया में जहां वेब सीरीज का चलन बढ़ रहा है वहीं उत्तराखंड भी पीछे नहीं रहा। जल्द ही दर्शकों के बीच प्रदर्शित होने वाली गढ़वाली वेब सीरीज वा नौनी की जानकारी देते हुए वेब सीरीज के निदेशक अनुज जोशी ने कहा कि यह उत्तराखंड की पहली वेब सीरीज है और अप्रैल माह तक यह दर्शकों के सामने आएगी.

उन्होंने बताया कि यह एक सस्पेंस थ्रिलर वेब सीरीज है और उन्होंने उम्मीद जताई कि दर्शकों को यह काफी पसंद आएगी. साथ ही इस वेब सीरीज में संजय सिलोड़ी और महक जोशी मुख्य भूमिका में हैं. उन्होंने बताया कि इस वेब सीरीज को हर्षिल, उत्तरकाशी, देहरादून और मसूरी में शूट किया गया है, इसके साथ ही एक पहाड़ी गीत भी है, जिसके गीतकार और संगीतकार संजय कुमोला हैं। फिल्म के नायक संजय सिलोड़ी ने बताया कि यह एक थ्रिलर लव स्टोरी है जिसे उत्तराखंड के मैदानी इलाकों में शूट किया गया है. उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि दर्शक इसे खूब पसंद करेंगे. उन्होंने कहा कि दर्शकों को वेब सीरीज में उनका किरदार काफी पसंद आएगा। पत्रकारों से बात करते हुए फिल्म की नायिका महक जोशी ने कहा कि यह उनकी पहली वेब सीरीज है और इससे उन्हें काफी कुछ सीखने को मिला है.