मसूरी, PAHAAD NEWS TEAM

शुभ मंगलम संस्था ने गरीब लड़की को शादी का सामान मुहैया कराया।

शुभ मंगलम संस्था ने एक गरीब लड़की को शादी का सामान भेंट किया। इस अवसर पर नृत्य का भी आयोजन किया गया। शुभ मंगलम संस्था की रेनू अग्रवाल ने कहा कि संस्था मसूरी और आसपास के इलाकों में रहने वाली गरीब लड़कियों को शादी का सामान मुहैया कराती है. संस्था की सदस्य रेनू अग्रवाल ने बताया कि शुभ मंगलम संस्था ने आटा, चावल, दाल, चीनी, तेल, मसाले, चाय, दूध, नमक आदि सामान दिया गया है।

इस बार गरीब लड़की प्राची को शादी का सामान दिया गया। जिसमें साड़ियां, सूट, बर्तन, ज्वेलरी, रजाई सहित अन्य सामान और शगुन भी भी दिया गया । इस अवसर पर मंजू शर्मा, रेनू वाही, रूचि वैश्य, बबीता अग्रवाल, सरोज जैन, कुमकुम गोयल आदि संस्था के सदस्य उपस्थित थे।

इस मौके पर प्राची ने कहा कि शुभ मंगलम संस्था निश्चित रूप से अच्छा काम कर रही है, क्योंकि कन्यादान सबसे बड़ा दान और पुण्य का काम है.